बडूखर में शाहनहर में डूबने से नौ साल की बच्‍ची की मौत, एक दिन से घर से लापता थी मासूम Kangra News

Girl Dropped in Shahnahar उपमंडल इंदौरा के तहत पड़ती बडूखर पंचायत के गांव वडाला में नौ साल की मासूम की शाहनहर में डूबने से मौत हो गई।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Fri, 17 Jul 2020 04:22 PM (IST) Updated:Fri, 17 Jul 2020 04:22 PM (IST)
बडूखर में शाहनहर में डूबने से नौ साल की बच्‍ची की मौत, एक दिन से घर से लापता थी मासूम Kangra News
बडूखर में शाहनहर में डूबने से नौ साल की बच्‍ची की मौत, एक दिन से घर से लापता थी मासूम Kangra News

जसूर, जेएनएन। उपमंडल इंदौरा के तहत पड़ती बडूखर पंचायत के गांव वडाला में नौ साल की मासूम की शाहनहर में डूबने से मौत हो गई। स्‍थानीय निवासी नारायण दास परिवार के अन्‍य सदस्‍यों के साथ खेतों में मक्की कि गुड़ाई कर रहा था, इस दौरान घर से उसकी पुत्री शानू देवी वहां से बिना बताए निकल गई। शाम को जब वह घर पहुंचा तो उसने बेटी को वहां नहीं पाया। इसके बाद बच्‍ची को ढूंढने में जुट गए। खेतों के नजदीक गुजरती शाह नहर के आसपास ढूंढने पर शाह नहर के किनारे पर कुछ सामान पाया। इस पर उन्‍हें शक हुआ कि बच्‍ची नहर में न डूब गई हो। रातभर ढूंढने पर भी उन्‍हें कोई सुराग नहीं मिला।

उन्‍होंने सुबह पंचायत प्रधान सुनीता मन्हास को सूचना दी। पंचायत पुलिस थाना को सूचना दी। मौके पर थाना प्रभारी सुरेंद्र धीमान अपने दल बल के साथ वहां पर पहुंचे और बेटी को ढूंढने लगे। करीब एक बजे घर से दो किलोमीटर दूर नहर के बीच बच्‍ची की लाश पाई गई। लाश को पोस्टमार्टम के लिए नूरपुर ले जाया गया। थाना प्रभारी सुरेंद्र धीमान ने बताया पंचायत के माध्यम से उन्हें सूचना मिली थी। बच्‍ची की शाहनहर में डूबने से मौत हो गई।

chat bot
आपका साथी