कांगड़ा में पांच वर्षीय बच्ची समेत नौ की मौत, 330 संक्रमित, एसएसबी सपड़ी के 25 से ज्यादा लोग भी शामिल

जिला कांगड़ा में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण से पांच वर्षीय बच्ची समेत नौ लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा 330 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। संक्रमितों में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय धर्मशाला के दो कर्मचारियों के अलावा एसएसबी सपड़ी (ज्वालामुखी) के 25 से ज्यादा लोग भी शामिल हैं।

By Edited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 09:06 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 09:06 PM (IST)
कांगड़ा में पांच वर्षीय बच्ची समेत नौ की मौत, 330 संक्रमित, एसएसबी सपड़ी के 25 से ज्यादा लोग भी शामिल
जिला कांगड़ा में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण से पांच वर्षीय बच्ची समेत नौ लोगों की मौत हो गई।

धर्मशाला, संवाद सहयोगी। जिला कांगड़ा में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण से पांच वर्षीय बच्ची समेत नौ लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा 330 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। संक्रमितों में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय धर्मशाला के दो कर्मचारियों के अलावा एसएसबी सपड़ी (ज्वालामुखी) के 25 से ज्यादा लोग भी शामिल हैं। वहीं जिले में 158 लोगों ने कोरोना महामारी को मात दी है। जिले में अभी तक 14065 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 10842 स्वस्थ हुए हैं। ऐसे में सक्रिय मामलों की संख्या 2926 हो गई है, जबकि कोरोना से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 295 पहुंच गया है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. गुरदर्शन गुप्ता के मुताबिक पुराना कांगड़ा की 70 वर्षीय महिला को शुक्रवार सुबह टांडा अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जिसकी दोपहर ढाई बजे मौत हो गई। यह महिला उच्च रक्तचाप व मधुमेह से पीड़ित थी। डाडासीबा के महेरा क्षेत्र की पांच साल की बालिका को टांडा में 21 अप्रैल को भर्ती करवाया गया था। उसे अनीमिया की शिकायत थी। छोटी हलेड़ के 60 वर्षीय व्यक्ति ने भी टांडा में दम तोड़ दिया। मधुमेह से पीड़ित इस व्यक्ति वीरवार को उपचार के लिए ले जाया गया था।

रक्कड़ तहसील के चलोह के 80 वर्षीय बुजुर्ग को भी वीरवार को टांडा लाया गया था। मंडी के जोगेंद्रनगर की जटेहड़ की महिला को 21 अप्रैल को टांडा में भर्ती कराया गया था, जो मधुमेह से पीड़ित थी। महाकाल के 49 वर्षीय व्यक्ति को 18 अप्रैल को टांडा लाया गया था। थुरल की महिला को मिलिट्री अस्पताल पालमपुर में भर्ती करवाया गया था, जहां उनकी मौत हो गई है। पालमपुर के नजदीकी गांव की 46 वर्षीय महिला को 20 अप्रैल को भी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। यह महिला उच्च रक्तचाप के साथ अन्य बीमारियों से पीड़ित थी। कांगड़ा की ही 88 वर्षीय महिला की टांडा में मौत हो गई है। यह बुजुर्ग उच्च रक्तचाप से पीड़ित थी।

वहीं नगरोटा बगवां, बड़ोह, बंदला, एसएसबी सपड़ी, कस्बा पुन्नर, कबाड़ी, जय¨सहपुर, लोहना, लदोह पंचरुखी, पंचरुखी, पढि़यारकड़, सुंगल, कथोग, घुग्घर, बोहन, बैजनाथ, खौला, राजा का तालाब, बाड़ी परागपुर, दाड़ी, जवाली, ठाकुरद्वारा, जोगेंद्रनगर, बीड़, चौबीन, महाकाल, गणेश बाजार बैजनाथ, सिद्धबाड़ी, बड़ोल, सिद्धपुर, गगल, डूंगा बाजार, सलोल, अब्दुल्लापुर, जमानाबाद, डरोह, क्यारवां देहरा, धीरा, भवारना, कुरल, रझूं, ढलियारा, सुनहेत, मैक्लोडगंज, टीकावणी योल, नूरपुर, भडवार, खन्नी चौगान, जसूर, कुखेड़, खुशीनगर, गंगथ, बडूखर, मंडी, रामनगर व श्यामगनर धर्मशाला, गुरुद्वारा रोड धर्मशाला, सीएमओ आफिस धर्मशाला, शीला चौक, निजी स्कूल घुग्घर, खनियारा, कच्छियारी, दरकाटा धीरा, इच्छी, गुप्त गंगा कांगड़ा, कुहना, जोगीपुर, राजोल, सिहुंता चंबा, फतेहपुर, थुरल, नागनी मूंडी, टंबर, घाड़ जरोट, मझीण, खुंडियां, सुलह व सलोह के लोग संक्रमित हुए हैं।

chat bot
आपका साथी