धर्मशाला व मैक्‍लोडगंज में नववर्ष के जश्‍न की तैयारी, होटलों में 40 फीसद तक एडवांस बुकिंग, जानिए गाइडलाइंस

New Year Celebration Guidelines धौलाधार रेंज में शुक्रवार को हुई बर्फबारी के बाद आज शनिवार को मौसम साफ हो गया है। जिस तरह से मैक्लोडगंज नड्डी व भागसू नाग रेंज में बर्फ के हल्के फाहे गिरे उससे उम्मीद लगाई जा रही थी कि इस बार व्‍हाइट क्रिसमस होगा।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Sat, 18 Dec 2021 11:55 AM (IST) Updated:Sat, 18 Dec 2021 11:55 AM (IST)
धर्मशाला व मैक्‍लोडगंज में नववर्ष के जश्‍न की तैयारी, होटलों में 40 फीसद तक एडवांस बुकिंग, जानिए गाइडलाइंस
धौलाधार रेंज में शुक्रवार को हुई बर्फबारी के बाद आज शनिवार को मौसम साफ हो गया है।

धर्मशाला, जागरण संवाददाता। New Year Celebration Guidelines, धौलाधार रेंज में शुक्रवार को हुई बर्फबारी के बाद आज शनिवार को मौसम साफ हो गया है। जिस तरह से मैक्लोडगंज, नड्डी व भागसू नाग रेंज में बर्फ के हल्के फाहे गिरे, उससे उम्मीद लगाई जा रही थी कि इस बार व्‍हाइट क्रिसमस होगा। लेकिन असल बात यह है कि देश भर से लोग क्रिसमय पर मैक्लोडंज व धर्मशाला नहीं आना चाहते, ब्लकि न्यू ईयर यहां मनाना चाहते हैं। यह कारण है कि न्यू ईयर के लिए धर्मशाला व मैक्लोडगंज के होटलों में एडवांस बुकिंग हो रही है। अभी तक धर्मशाला व मैक्लोडगंज के होटलों में करीब 40 फीसद एडवांस बुकिंग न्यू ईयर के लिए हो चुकी है। पिछले एक सप्ताह से लगातार न्यू ईयर के लिए एडवांस बुकिंग चल रही है।

इसी को देखते हुए क्षेत्र के होटल संचालकों ने पर्यटकों के लिए न्यू ईयर के विशेष आफर बनाए हैं। इस बार मुख्य रूप से मैक्लोडगंज के लगभग सभी होटलों में पर्यटकों के लिए एक जैसा ही विशेष आफर तैयार किया गया है। 31 दिसंबर की रात को होटल की ओर से गाला डिनर, डेजी और बोन फायर का विशेष प्रबंध होगा। बुकिंग के साथ ही पर्यटकों को यह स्पष्ट कर दिया जा रहा है कि होटल में उन्हें नववर्ष के स्वागत के लिए सभी तरह की सुविधाएं तो दी जाएंगी, लेकिन रात के समय बाहर किसी को भी नहीं जाने दिया जाएगा।

उधर होटल एसोसिएशन अप्पर धर्मशाला अध्यक्ष अश्वनी बांबा ने कहा धर्मशाला क्षेत्र क्रिसमस के लिए कभी पर्यटकों की पंसद रहा ही नहीं है। क्रिसमस पर पर्यटक धर्मशाला नहीं बल्कि मनाली व डलहौजी जाना पंसद करते हैं, क्योंकि उन क्षेत्रों में उन्हें बर्फबारी का अनुभव मिल जाता है। इसके विपरीत धर्मशाला में बर्फवारी त्रियुंड क्षेत्र में होती है, जहां पहुंचने के लिए पैदल चलना पड़ता है।

इस बार का नववर्ष अच्छा जाने की उम्मीद है। लगातार एडवांस बुकिंग हो रही है, होटलों में न्यू ईयर के लिए 40 फीसद एडवांस बुकिंग हो चुकी है और पर्यटकों के लिए होटलों के विशेष आफर भी रखे गए हैं।

chat bot
आपका साथी