जयसिंहपुर में भारी बारिश के बीच शिव मंदिर के बाहर रख गए नवजात बच्‍चा Kangra News

New Born Baby Found जिला कांगड़ा के जयसिंहपुर उपमंडल के कंगेहन के शिव मंदिर के बाहर सोमवार सुबह अज्ञात व्यक्ति एक नवजात शिशु रख गया। सोमवार सुबह जब लोग मंदिर पहुंचे तो उन्होंने बाहर एक कम्बल रखा देखा। लोगों ने जब पास जाकर देखा तो उसमें एक नवजात शिशु था।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Mon, 24 Jan 2022 10:56 AM (IST) Updated:Mon, 24 Jan 2022 10:56 AM (IST)
जयसिंहपुर में भारी बारिश के बीच शिव मंदिर के बाहर रख गए नवजात बच्‍चा Kangra News
जयसिंहपुर उपमंडल के कंगेहन के शिव मंदिर के बाहर सोमवार सुबह अज्ञात व्यक्ति एक नवजात शिशु रख गया।

जयसिंहपुर, संवाद सहयोगी। New Born Baby Found, जिला कांगड़ा के जयसिंहपुर उपमंडल के कंगेहन के शिव मंदिर के बाहर सोमवार सुबह अज्ञात व्यक्ति एक नवजात शिशु रख गया। सोमवार सुबह जब लोग मंदिर पहुंचे तो उन्होंने बाहर एक कम्बल रखा देखा। लोगों ने जब पास जाकर देखा तो उसमें एक नवजात शिशु था। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना बरडाम पंचायत के उपप्रधान सुनील राणा को दी। उपप्रधान ने तुरंत मौके पर पहुंचे और कम्बल में लिपटे बच्चे को देखा तो वो मृत था। सुनील राणा ने इसकी सूचना आलमपुर पुलिस चौकी को दी। उपप्रधान सुनील राणा ने बताया कि शिशु नवजात है और संभवता सुबह ही उसे रखा गया है, क्योंकि जिस कम्बल में उसे लपेट गया था वो गीला नहीं हुआ था जबकि रात से ही बारिश जारी है। मंदिर में शिशु छोड़ने की खबर मिलते ही यहां भारी संख्या में लोग पहुंच गए।

नवजात बच्‍चे को काटन यानी रूईं में लपेटा गया था, उसके बाहर कुछ कपड़े व डबल कम्‍बल भी था। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आखिर कौन इस बच्‍चे को इस हालत में छोड़ गया। क्षेत्र में इस प्रकरण की खूब आलोचना हो रही है। लोग मासूम की मौत के दोषी को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी