स्थगित ट्रेनें बहाल न हुई तो प्रदर्शन

नवभारत एकता दल ने उत्तर रेलवे प्रबंधक ़िफरो•ापुर को नोटिस भेज कर चेताया है कि यदि 26 जनवरी तक कांगड़ा घाटी की पठानकोट-जोगिन्दरनगर नैरो गेज रेल लाइन पर चलने वाली दो स्थगित ट्रेनें बहाल नहीं हुई तो 27 जनवरी को जनता गुलेर रेलवे स्टेशन पर विशाल धरने के साथ क्रमिक धरना शुरू करेगी और समस्त ट्रे

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jan 2019 06:27 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jan 2019 06:27 PM (IST)
स्थगित ट्रेनें बहाल न हुई तो प्रदर्शन
स्थगित ट्रेनें बहाल न हुई तो प्रदर्शन

संवाद सूत्र, नगरोटा सूरियां : नवभारत एकता दल ने उत्तर रेलवे प्रबंधक फिरोजपुर को नोटिस भेज कर चेतावनी दी है कि यदि 26 जनवरी तक कांगड़ा घाटी की स्थगित दो ट्रेनें बहाल न हुई तो 27 जनवरी को लोग गुलेर रेलवे स्टेशन पर क्रमिक धरना शुरू करेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष पीसी विश्वकर्मा ने बताया इस संबंध में सूचना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी दे दी गई है। यदि जल्द ट्रेनें बहाल न की गई तो दिल्ली के जंतर-मंतर, रेल भवन, संसद मार्ग और प्रधानमंत्री आवास के बाहर धरना देगी और प्रदर्शन कर गिरफ्तारियां भी दी जाएंगी।

chat bot
आपका साथी