बतरा कॉलेज का निरीक्षण कर लौटी नैक की टीम

शहीद कैप्टन विक्रम बतरा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर में राष्ट्रीय मूल्यांकन एवम प्रत्यायन परिषद नैक की टीम का दो दिवसीय दौरा शुक्रवार को संपन्न हुआ। चार सदस्य टीम वीरवार को पालमपुर पहुंची थी। शुक्रवार को टीम ने शैक्षणिक व अन्य गतिविधियों का निरीक्षण करते हुए अपनी रिर्पोट तैयार की जिसके आधार पर संस्थान को ग्रेडिग की जानी है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Feb 2020 09:06 PM (IST) Updated:Fri, 28 Feb 2020 09:06 PM (IST)
बतरा कॉलेज का निरीक्षण कर लौटी नैक की टीम
बतरा कॉलेज का निरीक्षण कर लौटी नैक की टीम

जागरण संवाददाता, पालमपुर : शहीद कैप्टन विक्रम बतरा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर में राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) की टीम ने दो दिन तक सुविधाओं का जायजा लेकर शुक्रवार को लौट गई। शुक्रवार को नैक टीम ने शैक्षणिक व अन्य गतिविधियों का निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार की। इस रिपोर्ट के आधार पर संस्थान को ग्रडिंग दी जाएगी।

बतरा कॉलेज में दो दिन तक कैलिकट विश्वविद्यालय केरल के उपकुलपति प्रो. मुहम्मद बसीर, गढ़वाल विश्वविद्यालय उत्तराखंड के प्रो. प्रोफैसर उमेश चंद्र, महिला कॉलेज सीलचर असम के प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार पाल, उच्च शिक्षा विभाग जम्मू्-कश्मीर के पूर्व निदेशक प्रो. जहूर अहमद चट्ट ने आकलन किया।

वहीं बतरा कालेज में नैक टीम सदस्यों के लिए कांगड़ी धाम का आयोजन किया गया। वहीं रोवर एंड रेंजर इकाई ने बांस की हट व बांस की नली में बनाई चाय का भी नैक टीम सदस्यों ने सेवन किया।

कॉलेज प्राचार्य प्रज्ञा मिश्रा ने कहा कि दो दिन के दौरे के बाद शुक्रवार को नैक टीम वापस हो गई।

chat bot
आपका साथी