सत्ती बोले, जनता को गुमराह करने से बाज आएं मुकेश; उठाए गंभीर सवाल

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सती ने नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री को चेताया है कि वे जनता को गुमराह करने से बाज आए।

By Edited By: Publish:Sun, 13 Oct 2019 08:21 PM (IST) Updated:Mon, 14 Oct 2019 09:53 AM (IST)
सत्ती बोले, जनता को गुमराह करने से बाज आएं मुकेश; उठाए गंभीर सवाल
सत्ती बोले, जनता को गुमराह करने से बाज आएं मुकेश; उठाए गंभीर सवाल

धर्मशाला, जेएनएन। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री को चेताया है कि वह जनता को गुमराह करने से बाज आएं। कहा कि इन्वेस्टर मीट के लिए मुकेश आधारहीन बातें कर रहे हैं और यह तर्कसंगत नहीं है। रविवार को जारी प्रेस बयान में उन्होंने कहा कि मुकेश बताएं कि उनके उद्योग मंत्री कार्यकाल के दौरान कौन से उद्योग प्रदेश में स्थापित हुए हैं। आरोप लगाया कि उस दौरान नए उद्योग स्थापित होने की बजाए पुराने भी पलायन कर गए। आरोप लगाया कि तथ्यों से परे बयानबाजी कर मुकेश विधानसभा को भी गुमराह करते हैं तथा यही प्रयास वह बाहर जनता के बीच करते हैं।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस के पास न तो कोई नेता है और न ही नीति। जयराम सरकार धर्मशाला में इन्वेस्टर मीट करवा रही है और इससे कांग्रेस बौखला गई है। धर्मशाला व पच्छाद में कांग्रेस हार से डरी हुई है। दावा किया कि भाजपा की रैलियों में जनता की मौजूदगी यह तय कर रही है कि कांग्रेस को पहले भी नकारा था और अब भी नकार रही है। सत्ती ने कहा, मुकेश के कार्यकाल में प्रदेश औद्योगिक विकास में पहले स्थान से पिछड़कर 17वें पर पहुंच गया था। आरोप लगाया कि वर्ष 2013 से 2018 के बीच सत्ताधारियों ने उद्योगपतियों से पैसों की वसूली की और इस कारण ही 5000 से अधिक औद्योगिक इकाइयों ने हिमाचल छोड़कर दूसरे प्रदेशों में शरण ली थी।

chat bot
आपका साथी