मनाली के सोलंगनाला में भारी बर्फबारी के बीच फंसे एक हजार पर्यटक, देर रात तक ठंड में ठिठुरते रहे

पर्यटन नगरी मनाली के साथ लगते पर्यटक स्थल सोलंगनाला में सोमवार को बर्फ के बीच एक हजार से अधिक पर्यटक फंस गए।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Tue, 07 Jan 2020 09:03 AM (IST) Updated:Tue, 07 Jan 2020 09:03 AM (IST)
मनाली के सोलंगनाला में भारी बर्फबारी के बीच फंसे एक हजार पर्यटक, देर रात तक ठंड में ठिठुरते रहे
मनाली के सोलंगनाला में भारी बर्फबारी के बीच फंसे एक हजार पर्यटक, देर रात तक ठंड में ठिठुरते रहे

मनाली, जागरण संवाददाता। पर्यटन नगरी मनाली के साथ लगते पर्यटक स्थल सोलंगनाला में सोमवार को बर्फ के बीच एक हजार से अधिक पर्यटक फंस गए। प्रशासन व पुलिस ने पर्यटकों को सुरक्षित मनाली तक पहुंचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। शाम छह बजे से सैलानियों को सोलंगनाला से निकालने के लिए रेस्क्यू टीम जुट गई, देर रात तक यह अभियान जारी रहा। विंटर कार्निवाल में जुटे व्यस्त प्रशासन के सैलानियों के सोलंगनाला में पर्यटकों के फंसे होने की सूचना से हाथ पांव फूल गए।

सोमवार सुबह मनाली के पर्यटन स्थल सोलंगनाला के लिए सैकड़ों वाहनों में करीब एक हजार पर्यटक मौज-मस्ती के लिए निकले थे। यहां अचानक बर्फबारी तेज हो गई। इससे पहले की पर्यटक मनाली के लिए निकलते वाहन बर्फ में फंस गए। सूचना मिलते ही प्रशासन ने करीब छह बजे सोलंगनाला में फंसे पर्यटकों को रेस्क्यू करना शुरू कर दिया। रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन देर रात तक जारी रहा। डीएसपी मनाली शेर सिंह ने बताया सोलंगनाला से मनाली तक सैकड़ों पर्यटक वाहन फंस गए थे। देर रात सभी पर्यटकों को सुरक्षित मनाली पहुंचा दिया गया है।

chat bot
आपका साथी