मोहाली की कंपनी देगी 250 युवाओं को रोजगार, शाहपुर आइटीआइ में 24 मार्च को होंगे कैंपस इंटरव्‍यू

Jobs in Himachal राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर में 24 मार्च को मोहाली की अल्लेना ऑटो इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी कैंपस साक्षात्कार के माध्यम से नियमित आधार पर आइटीआइ पास और अपने अंतिम वर्ष में अपीयर हुए युवाओं का चयन करेगी।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Sun, 21 Mar 2021 02:22 PM (IST) Updated:Sun, 21 Mar 2021 02:22 PM (IST)
मोहाली की कंपनी देगी 250 युवाओं को रोजगार, शाहपुर आइटीआइ में 24 मार्च को होंगे कैंपस इंटरव्‍यू
शाहपुर में 24 मार्च को मोहाली की कंपनी युवाओं का चयन करेगी।

शाहपुर, जेएनएन। Jobs in Himachal, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर में 24 मार्च को मोहाली की अल्लेना ऑटो इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी कैंपस साक्षात्कार के माध्यम से नियमित आधार पर आइटीआइ पास और अपने अंतिम वर्ष में अपीयर हुए युवाओं का चयन करेगी। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर अभिषेक बगवान ने बताया इस कैंपस साक्षात्कार में टर्नर, फिटर, मशीनिस्ट, ड्रिलिंग ऑपरेटर और  सीएनसी, बीएमसी ऑपरेटर व्यवसायों के आइटीआइ पास और अपने अंतिम वर्ष में अपीयर हुए युवा भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया यह कैंपस साक्षात्कार आइटीआइ शाहपुर में सुबह 9:30 बजे शुरू होगा।

कैंपस साक्षात्कार में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। साक्षात्कार के समय अभ्यर्थी 10वीं और आइटीआइ पास होने के प्रमाण पत्र, आइटीआइ रिलीविंग सर्टिफिकेट, रिज्यूम, आधार कार्ड, पैन कार्ड, एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज पंजीकरण पत्र, बोनाफाइड हिमाचली प्रमाण पत्र और चार पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ अपने साथ लाएं।

अल्लेना ऑटो इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के एचआर विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक अरविंद बिंद्रा ने बताया कि यह कंपनी 1976 में अस्तित्व में आई थी। यह कंपनी ऑटोमोबाइल उद्योग के क्षेत्र में अग्रणी कंपनी है। यह कंपनी टाटा मोटर्स लिमिटेड, मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड, वोल्वो आयशर लिमिटेड, सिंपसन एंड कंपनी लिमिटेड, एसएमएल इसुजु लिमिटेड, अशोक लेलैंड लिमिटेड, टीबीवीसी, सुब्रोस लिमिटेड, लुकास टीवीएस लिमिटेड, इंडो फार्म इक्विपमेंट्स, फुकोकु प्राइवेट लिमिटेड, टोका, रबड़ ऑटो पार्ट्स इंडिया लिमिटेड और  ब्रिजस्टोन लिमिटेड आदि कंपनियों की मूल उपकरण निर्माता है।

उन्होंने बताया यह कंपनी मंगलवार को 250 पद भरेगी। कैंपस साक्षात्कार में चयनित होने पर  इन युवाओं को कंपनी नियमित आधार पर रखेगी, जिसकी एवज में इन्हें 9600 रुपये ग्रॉस सैलरी दी जाएगी।‌ इसके अलावा 15 प्रतिशत बोनस, पीएफ, ईएससीआइ, 1000 रुपये से 2000 रुपये तक प्रोडक्शन इंसेंटिव और पांच साल बाद ग्रेच्युटी मिलेगी। समय-समय पर उनकी सैलरी में संसोधन भी किया जाएगा। इसके अलावा तीन से चार घंटे का ओवरटाइम भी लगवाया जाएगा, जिसका अलग से 40 रुपये प्रति घंटे के हिसाब से भुगतान किया जाएगा। साथ ही चयनित युवाओं को यह कंपनी एक साल में 32 छुट्टियां, यूनिफॉर्म, सेफ्टी शूज और ओवरटाइम के समय नि:शुल्क खाना भी देगी।

chat bot
आपका साथी