चिबलहार में दुग्ध एवं सब्जी एकत्रिकरण व बिक्री केंद्र शुरू

पालमपुर कृषक मंच बेरोजगारों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के दुग्ध व सब्जी उत्पादकों को लाभांवित कर रहा है। शिक्षित बेरोजगार आशीष गुप्ता ने इसके लिए सोसायटी बनाकर किसानों के उत्पादों को एक जगह इकट्ठा पर जनता को बेहतर उत्पाद उपलब्ध करवाने का कार्य किया है। वहीं केंद्र में कृषि न्यूट्रीशियन स्नात्तकोतर अशोक गुप्ता की भी सेवाएं ली जा रहीं है ताकि उपभोक्ताओं को बाजिव दरों में अच्छे उत्पाद प्राप्त हो सकें।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Jun 2020 08:22 PM (IST) Updated:Thu, 04 Jun 2020 08:22 PM (IST)
चिबलहार में दुग्ध एवं सब्जी एकत्रिकरण व बिक्री केंद्र शुरू
चिबलहार में दुग्ध एवं सब्जी एकत्रिकरण व बिक्री केंद्र शुरू

संवाद सहयोगी, पालमपुर : पालमपुर कृषक मंच बेरोजगारों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के दुग्ध व सब्जी उत्पादकों को लाभान्वित कर रहा है। शिक्षित बेरोजगार आशीष गुप्ता ने इसके लिए सोसायटी बनाकर किसानों के उत्पादों को एक जगह इकट्ठा पर जनता को बेहतर उत्पाद उपलब्ध करवाने का कार्य किया है। वहीं केंद्र में कृषि न्यूट्रीशियन स्नात्तकोतर अशोक गुप्ता की भी सेवाएं ली जा रहीं है, ताकि उपभोक्ताओं को बढि़या दरों में अच्छे उत्पाद प्राप्त हो सकें। वीरवार को बिक्री केंद्र का शुभारंभ करते हुए राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी ने पालमपुर कृषक मंच के सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि कृषक मंच ने समाज में किसानों और पशुपालकों की समृद्धि का ध्यान रखकर उन्हें लाभांवित करने का बेहतर कार्य शुरू किया है। कार्यक्रम को एसडीएम धर्मेश रामोत्रा व डीएसपी अमित शर्मा ने भी संबोधित करके संस्था के कार्याें की सराहना की। एकत्रिकरण एवं बिक्री केंद्र चिबलहार के संचालक आशीष गुप्ता ने बताया कि किसानों एवं बागवानों को विपणन की सुविधा प्रदान करने एवं युवाओं को रोजगार से जोड़ने की गर्ज से शुरू पालमपुर कृषक मंच ने किसानों के खेतों से उत्पाद एकत्रित कर बिक्री का निर्णय लिया है, ताकि किसानों को अपने उत्पादों का उचित दाम हासिल हो।

chat bot
आपका साथी