व्‍हाइट क्रिसमस के जश्‍न को मनाली तैयार, सोलंगनाला व लाहुल में बर्फ ही बर्फ, ताजा हिमपात के भी आसार

White Christmas Destination क्रिसमस व न्यू ईयर के जश्न को पर्यटन नगरी मनाली तैयार है। देश भर से मनाली आने वाले पर्यटक पहली बार अटल टनल रोहतांग के कारण लाहुल की बर्फ़ीली वादियों में व्हाइट क्रिसमस मनाएंगे। लाहुल की वादियों में लगातार बर्फ के फाहे गिर रहे हैं

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Sat, 18 Dec 2021 11:01 AM (IST) Updated:Sat, 18 Dec 2021 11:59 AM (IST)
व्‍हाइट क्रिसमस के जश्‍न को मनाली तैयार, सोलंगनाला व लाहुल में बर्फ ही बर्फ, ताजा हिमपात के भी आसार
क्रिसमस व न्यू ईयर के जश्न को पर्यटन नगरी मनाली तैयार है।

मनाली, जसवंत ठाकुर। White Christmas Destination, क्रिसमस व न्यू ईयर के जश्न को पर्यटन नगरी मनाली तैयार है। देश भर से मनाली आने वाले पर्यटक पहली बार अटल टनल रोहतांग के कारण लाहुल की बर्फ़ीली वादियों में व्हाइट क्रिसमस मनाएंगे। लाहुल की वादियों में लगातार बर्फ के फाहे गिर रहे हैं, जिससे चारों ओर बर्फ ही बर्फ बिछी हुई है। बड़ी बात यह है कि 23 दिसंबर से प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इस कारण 25 दिसंबर को क्रिसमस के दिन भी बर्फबारी की पूरी संभावना बन रही है।

मनाली के अधिकतर होटलों के 60 प्रतिशत कमरे बुक हो चुके हैं। अन्‍य राज्यों से आने वाले सैलानियों की आमद में हर रोज बढ़ोतरी हो रही है। पर्यटन स्थलों में बर्फ की सफेद चादर बिछते ही होटलों में आक्यूपेंसी बढ़ गई है। मनाली के करीब 60 फीसद होटल पैक हो गए हैं। अगले सप्ताह तक 80 फीसद होटल पैक होने की उम्मीद है। अधिकतर होटलों में 25 से 35 फीसद की छूट दी जा रही है। होटलों में डीजे व कुल्लवी नाटी सहित बांसुरी की धुन पर कैंडल लाइट डिनर की भी व्यवस्था की गई है।

पर्यटन नगरी मनाली के लोकल साइट सीन क्लब हाउस, मनु मंदिर, हिडिंबा मंदिर, मनमोहक वन विहार, वशिष्ठ मंदिर, नगर रोरिक आर्ट व कैसल में भी सैलानियों का जमघट लगने लगा है जबकि बर्फ की मोटी चादर ओढ़े सोलंग व कोठी पहले से मनमोहक हो गए हैं। अटल टनल के बंद होने की सूरत में सोलंगनाला सैलानियों के लिए छोटा पड़ने लगा है।

मनाली मिशन अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ए फिलिप एवं प्रशासनिक प्रबंधक क्रिस्टीना ने बताया मिशन अस्पताल मनाली भी क्रिसमस पर्व को तैयार है। उन्होंने बताया क्रिसमस की धूमधाम शुरू हो गई है जो एक सप्ताह तक जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि पर्यटन स्थलों में बिछी बर्फ की सफेदी में सैलानी व्हाइट क्रिसमस पर्व मनाएंगे। क्रिसमस को लेकर सभी मे भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।

दूसरी ओर साहसिक खेल, फोटोग्राफर, टैक्सी, गाइड, होटल व्यवसायी और दूसरी गतिविधियों से जुड़े सैकड़ों लोग सैलानियों की आमद बढ़ने से खुश हैं। होटल व्यवसायियों का कहना है कि क्रिसमस व न्यू ईयर के दौरान

कारोबार में वृद्धि की उम्मीद है। होटल ग्लेशियर के प्रबंधक राणा व स्नो फ्लेक्स के प्रबंधक दीपांकर कपूर का कहना है कि पर्यटन स्थलों में बर्फबारी होने से स्तरीय होटलों की आक्यूपेंसी बढ़ी है।

क्‍या कहते हैं होटलियर्स

होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश ठाकुर ने कहा क्रिसमस व न्यू ईयर में होटलियर्स पर्यटकों को आकर्षक पैकेज के साथ बेहतरीन सुविधाएं देंगे। उन्होंने कहा पर्यटन नगरी मनाली के अधिकतर होटलों में 50 से 60 प्रतिशत की एडवांस बुकिंग हो चुकी है, जबकि बुकिंग का क्रम जारी है। उन्होंने कहा मनाली आने वाले हर एक पर्यटक को बेहतरीन सुविधाएं देना एसोसिएशन की प्राथमिकता रहेगी।

पुलिस जवानों की तैनाती बढ़ाई

पुलिस अधीक्षक कुल्‍लू गुरदेव शर्मा का कहना है क्रिसमस व न्यू ईयर को लेकर पर्यटन स्थलों में जगह-जगह पुलिस जवान तैनात किए जा रहे हैं। पर्यटन नगरी में कोई भी हुड़दंग न मचा सके, इसके लिए विशेष तैयारियां की गई हैं। ट्रैफिक सुचारू रखने को पुख्ता इंतजाम किए हैं। सैलानियों सहित सभी वाहन चालकों से आग्रह है कि वह ट्रैफ‍िक नियमों का पालन करें।

chat bot
आपका साथी