जमीन के विवाद में परेशान व्यक्ति ने निगल लिया सल्फास, टांडा में मौत

Man Take Salfaas पपरोला में एक व्यक्ति ने जमीन के विवाद के कारण सल्फास निगलकर आत्महत्या कर ली।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Thu, 25 Apr 2019 10:17 AM (IST) Updated:Thu, 25 Apr 2019 10:18 AM (IST)
जमीन के विवाद में परेशान व्यक्ति ने निगल लिया सल्फास, टांडा में मौत
जमीन के विवाद में परेशान व्यक्ति ने निगल लिया सल्फास, टांडा में मौत
पपरोला, मुनीष सूद। पपरोला में एक व्यक्ति ने जमीन के विवाद के कारण सल्फास निगलकर आत्महत्या कर ली। 50 वर्षीय गुड्डू राम पुत्र महंत राम पपरोला का रहने बाला था। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उसे घर बनाने के लिए पैसा मंजूर हुआ था। उसने अपना पुश्तैनी घर उखाड़ा और वहां नए घर के लिए जमीन की खोदाई शुरू कर दी। लेकिन उसके नजदीकी रिश्तेदारों ने उस जगह पर अपना हक जताया, जिससे वह डिप्रेशन में चला गया।

गुड्डू की हालत पहले भी ठीक नहीं थी पिछले कल उसका फिर रिश्तेदारों से झगड़ा हुआ। इसके बाद उसने यह कदम उठाया। परिजन रात को उसे आयुर्वेदिक अस्पताल ले गए, जहां से मामले की गंभीरता को देखते हुए टांडा रेफर कर दिया। लेकिन वहां पहुंचाते ही उस की मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों का सौंपा जाएगा।

chat bot
आपका साथी