दहशत : भालुओं ने अब भतल्ला में किया वृद्ध पर हमला

मैक्लोडगंज के पास सतोवरी के साथ लगती ग्राम पंचायत भतल्ला के जंगलों में मंगलवार दिन दिहाड़े दो भालूओं ने बकरियां चराने गए एक वृद्ध भोडू राम पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।

By Edited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 08:47 PM (IST) Updated:Wed, 21 Nov 2018 11:00 AM (IST)
दहशत : भालुओं ने अब भतल्ला में किया वृद्ध पर हमला
दहशत : भालुओं ने अब भतल्ला में किया वृद्ध पर हमला

जेएनएन, धर्मशाला। मैक्लोडगंज के समीप सतोवरी के साथ लगती पंचायत भतल्ला के जंगल में मंगलवार को दिनदहाड़े दो भालुओं ने बकरियां चराने गए वृद्ध भोडू राम पर हमला कर दिया। साथ गए आठ वर्षीय बच्चे के शोर मचाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो भालुओं ने वृद्ध को छोड़ा। ग्रामीणों ने वृद्ध को पीठ पर उठाकर सड़क तक पहुंचाया और बाद में उसे 108 एंबुलेंस से जोनल अस्पताल धर्मशाला पहुंचाया।

प्राथमिक उपचार के बाद भोडू राम को डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा रेफर कर दिया है। 65 वर्षीय भोडू राम जंगल में बकरियां चराने गया था। इस दौरान 12.30 बजे झाड़ियों से दो भालू निकले और बुजुर्ग पर हमला कर दिया। इस दौरान उनके साथ गए बच्चे शशि ने शोर मचाना शुरू किया। बच्चे की आवाजें सुनने के बाद ग्रामीण डंडे लेकर घटनास्थल पर पहुंचे तो भालू वहां से गए।

उधर, वन मंडलाधिकारी धर्मशाला प्रदीप भारद्वाज ने बताया कि हमले में वृद्ध घायल हुआ है। उल्लेखनीय है कि शाहपुर से लेकर बैजनाथ तक लोग भालुओं के हमलों से सहम गए हैं। नवंबर में ही भालुओं के हमले का यह छठा मामला है। हमलों में पांच लोग घायल हो चुके हैं और तीन खच्चरों की मौत हो चुकी है। हैरानी की बात यह है कि वन विभाग की ओर से अब तक इस दिशा में कोई कार्रवाई या प्रबंध होते नजर नहीं आ रहे हैं।

अब तक हुए हमले
-2 नवंबर : शाहपुर के बोह में रुलेहड़ की विक्रमा देवी पर हमला।
-5 नवंबर : बैजनाथ के तहत मंढेड के जंगल में भेड़पालक रणजीत पर हमला।
- 8 नवंबर : नगर निगम के वार्ड 15 खनियारा में संजू देवी पर हमला।
-10 नवंबर : बैजनाथ राजगुंधा के घरोट में तीन खच्चरों को मार डाला।
-16 नवंबर : छोटा भंगाल की धरमाण पंचायत के हेमराज पर हमला।

भालू की मौजूदगी पर क्या करें
-अगर भालू और उसके बच्चे दिखें तो वहां अकेले न जाएं। समूह में जाकर उन्हें जंगल की ओर खदेड़ें।
-भालू वाले क्षेत्र में जाने के लिए मशाल का प्रयोग करें।
-भालू दिख जाए तो पेड़ की आड़ में छिप जाएं।
-भालू दौड़ते हुए हमला करने लगे तो एकाएक अपनी स्थिति बदलें।
-अगर अकेले जा रहे हों तो गुनगुनाते हुए जाएं।
-दो से तीन लोग जा रहे हों तो बातें करते हुए जाएं। 

विभाग से वित्तीय राहत के प्रबंध
-किसी भी हमले पर 10 हजार रुपये फौरी राहत।
-सामान्य घायल की स्थिति में 15 हजार रुपये।
-गंभीर घायल होने की स्थिति में 75 हजार रुपये।
-पूर्ण अक्षमता पर दो लाख रुपये।
-मृत्यु पर चार लाख रुपये।

chat bot
आपका साथी