हिमाचल की सीमाएं खुलते ही पर्यटक नगरी कसौली पर्यटकों से गुलजार, वीकेंड पर लगा वाहनों का जाम

Himachal Tourism प्रदेश की सीमाएं खुलने के बाद पर्यटन नगरी कसौली पर्यटकों से गुलजार हो गई है।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 04:41 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 04:41 PM (IST)
हिमाचल की सीमाएं खुलते ही पर्यटक नगरी कसौली पर्यटकों से गुलजार, वीकेंड पर लगा वाहनों का जाम
हिमाचल की सीमाएं खुलते ही पर्यटक नगरी कसौली पर्यटकों से गुलजार, वीकेंड पर लगा वाहनों का जाम

सोलन, जेएनएन। प्रदेश की सीमाएं खुलने के बाद पर्यटन नगरी कसौली पर्यटकों से गुलजार हो गई है। कसाैली के बाजारों व पर्यटक स्थलों में पिछले पांच महीनों से पसरा सन्नाटा पर्यटकों की चहल पहल से खत्म हो गया है। शुक्रवार को ही कसौली में दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ व उत्तरप्रदेश से भारी संख्या में पर्यटकों की भीड़ उमड़ी। शनिवार काे भी सुबह से ही पर्यटकों का भारी संख्या में आगमन शुरू हो गया। सैकड़ों की संख्या में पर्यटकों के वाहन आने से कसौली की तंग सड़कों में जाम की भी स्थिति बनी रही।

पर्यटकों के आने से दुकानदार व हाेटल व्यवसाय से जुड़े कारोबारियों के चेहरों पर भी रौनक आ गई है। कसौली के अधिकांश होटल व रिसोर्ट अब खुल गए है, जिनमें भारी संख्या में पर्यटकों की एडवांस बुकिंग आ रही है। वहीं कसौली के नजदीक स्थित गढ़खल कस्बे में भी पर्यटकों की आवाजाही से जाम की स्थिति बननी शुरू हो गई है। काेरोना काल में कसौली की ओर ज्यादा वाहनों का रूख न होने के चलते जाम की समस्या से भी लोगों को राहत मिली हुई थी।

chat bot
आपका साथी