हिमाचल में घरद्वार मिलेगी विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधा, मुख्यमंत्री जयराम ने दिया अधिकारियों को निर्देश

कफ्यरू समाप्त होते ही प्रदेश के सभी जिलों में सेवाओं को धीरे-धीरे आरंभ करने की योजना है।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Sat, 25 Apr 2020 11:09 AM (IST) Updated:Sat, 25 Apr 2020 11:09 AM (IST)
हिमाचल में घरद्वार मिलेगी विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधा, मुख्यमंत्री जयराम ने दिया अधिकारियों को निर्देश
हिमाचल में घरद्वार मिलेगी विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधा, मुख्यमंत्री जयराम ने दिया अधिकारियों को निर्देश

शिमला, जेएनएन। कफ्यरू समाप्त होते ही प्रदेश के सभी जिलों में सेवाओं को धीरे-धीरे आरंभ करने की योजना है। हॉटस्पाट घोषित स्थानों को छोड़कर शेष जगह राहत दी जाएगी। इस संबंध में मुख्यमंत्री ने जिला उपायुक्तों, स्वास्थ्य अधिकारियों व अन्यों अधिकारियों को तैयार रहने का निर्देश दिया है। शिमला से शुक्रवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग से हुए कोरोना से निपटने व सेवाओं को शुरू करने के संबंध में समीक्षा की गई।

प्रदेश में विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधा को लोगों के घरद्वार पर सोमवार से शुरू करने का भी निर्देश दिया गया। लोगों को नजदीक के स्वास्थ्य उपकेंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में, जहां पर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की सुविधा आरंभ हो चुकी है, आना होगा। सुविधा कार्यदिवस पर सुबह 9.30 बजे से शाम चार बजे तक मिलेगी। ई-संजीवनी परामर्श सुविधा का 700 लोग लाभ उठा चुके हैं।

प्रत्येक कार्यदिवस पर सामान्य रोग, मेडिकल स्पेशलिस्ट, स्त्री रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ, हृदय रोग विशेषज्ञ व मनोचिकित्सक उपलब्ध रहेंगे। हृदय रोग विशेषज्ञ, न्यूरोलॉजिस्ट व चर्म रोग विशेषज्ञों की सलाह केवल निर्धारित दिनों में ही मिलेगी।

उपायुक्तों को कफ्यरू समाप्ति के बाद तैयार रहने का निर्देश दिया है। सोमवार से विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधा को शुरू किया जा रहा है। -आरडी धीमान, अतिरक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य।

chat bot
आपका साथी