कांगड़ा टीम ने जीती शाहपुर की शहीद राजीव मेमोरियल क्रिकेट ट्राॅफी Kangra News

Martyr Rajiv Memorial Cricket Trophy शाहपुर मैदान में हुई शहीद राजीव मेमोरियल ट्राॅफी पर कांगड़ा की टीम ने कब्जा किया। कांगड़ा की टीम ने कैरी को हराकर जीत हासिल की। प्रतियोगिता के फाइनल मैच में करतार मार्किट के मालिक व समाजसेवी लंबरदार अभिषेक ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Sat, 20 Feb 2021 11:34 AM (IST) Updated:Sat, 20 Feb 2021 11:34 AM (IST)
कांगड़ा टीम ने जीती शाहपुर की शहीद राजीव मेमोरियल क्रिकेट ट्राॅफी Kangra News
शाहपुर मैदान में हुई शहीद राजीव मेमोरियल ट्राॅफी पर कांगड़ा की टीम ने कब्जा किया।

शाहपुर, जेएनएन। शाहपुर मैदान में हुई शहीद राजीव मेमोरियल ट्राॅफी पर कांगड़ा की टीम ने कब्जा किया। कांगड़ा की टीम ने कैरी को हराकर जीत हासिल की। प्रतियोगिता के फाइनल मैच में करतार मार्किट के मालिक व समाजसेवी लंबरदार अभिषेक ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए, जबकि शहीद राजीव के पिता मेहर सिंह, कैरी पंचायत के प्रधान विनोद कुमार, उपप्रधान करतार सिंह विशेष तौर पर मौजूद रहे। फाइनल मैच में कांगड़ा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी कांगड़ा टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 164 रन बनाए। कांगड़ा की तरफ से सौरभ ने 24 गेंद में 52 रनों के अर्धशतकीय पारी खेली। इसके अलावा श्रेय ने 31 व अरुण ने 35 रन बनाए।

कांगड़ा की ओर से निर्धारित किए गए 165 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैरी केवल 112 रन ही बना पाई। मेन ऑफ द मैच व मेन ऑफ दी सीरीज़ अभी को दिया गया। मुख्य अतिथि ने विजेता टीम को 11 हज़ार व उपविजेता टीम को 5100 रुपये नकद राशि व ट्राफी देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर अभिषेक ठाकुर ने विजेता,उपविजेता टीम को बधाई देते हुए आयोजकों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए खेल की तरफ ध्यान देना चाहिए। उन्होंने शहीद राजीव को याद करते हुए कहा यह प्रतियोगिता उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होंने आयोजकों को अपनी तरफ से 5100 रुपये भेंट किए।

इस दौरान शहीद के पिता मेहर सिंह ने भी आयोजकों को 5100 रुपये भेंट किए। समापन अवसर पर महेंद्र सिंह, केवल, बिट्टू ठाकुर, गोल्डी उपाध्याय, आयोजक महेश, अर्पित, राकेश कुमार, संजीव ठाकुर, हरि चरण सिंह सहित अन्‍य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी