ज्‍वालामुखी भाजपा विवाद: अब पवन राणा समर्थकों के निशाने पर रमेश धवाला, पढ़ें पूरा मामला

Jawalamukhi BJP Dispute राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष एवं विधायक रमेश धवाला व भाजपा संगठन महामंत्री पवन राणा के बीच पिछले दिनों से जारी विवाद और गहराता जा रहा है। धवाला समर्थकों के आरोप के बाद राणा समर्थकों ने रविवार को विधायक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Mon, 09 Nov 2020 09:58 AM (IST) Updated:Mon, 09 Nov 2020 09:58 AM (IST)
ज्‍वालामुखी भाजपा विवाद: अब पवन राणा समर्थकों के निशाने पर रमेश धवाला, पढ़ें पूरा मामला
राणा समर्थकों ने रविवार को विधायक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।

ज्वालामुखी, जेएनएन। राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष एवं विधायक रमेश धवाला व भाजपा संगठन महामंत्री पवन राणा के बीच पिछले दिनों से जारी विवाद और गहराता जा रहा है। पहले संगठन और बाद में पवन राणा के गृह क्षेत्र लगड़ू में एक सड़क व पुल के निर्माण में चहेतों की खातिर 35 परिवारों को सड़क से वंचित करने के धवाला समर्थकों के आरोप के बाद राणा समर्थकों ने रविवार को विधायक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।

ग्राम पंचायत लगड़ू के तली गांव में सैकड़ों की तादाद में एकत्रित हुए राणा समर्थकों ने नारेबाजी की व विधायक पर विकास कार्यों में रोड़ा अटकाने के आरोप लगाए।

गांव के मिलाप चंद ने कहा कि विकास कार्यों का विरोध नहीं समर्थन होना चाहिए। तर्क दिया कि जिस पुल व सड़क के बारे में पवन राणा पर चहेतों को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया जा रहा है वह किसी एक व्यक्ति या परिवार के लिए नहीं अपितु पूरे क्षेत्र के लिए बन रहे हैं। उन्होंने कहा विधायक रमेश धवाला व पवन राणा एकजुट होकर चलें तो पूरे ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र का रूप बदल जाएगा। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति विकास की बात करेगा जनता उसका समर्थन करेगी। क्षेत्र के ही ओंकार चंद ने रमेश धवाला पर चंगर क्षेत्र से सौतेले व्यवहार के आरोप लगाए। कहा कि विधायक विरोध के लिए विरोध कर रहे हैं। आरोप लगाया कि लोगों को पवन राणा के खिलाफ बोलने के लिए उकसाया जा रहा है। यही कारण है कि ज्वालामुखी भाजपा के विवाद से क्षेत्र के विकास पर विपरीत असर पड़ रहा है।

धवाला के खिलाफ लगाए नारे

रविवार को पवन राणा समर्थकों की ओर से लगड़ू में बुलाई गई महापंचायत में राणा समर्थकों ने जयराम के समर्थन में और धवाला के विरोध में नारे लगाए। समर्थकों ने कहा कि जनप्रतिनिधि होने के नाते अपने ही क्षेत्र के विकास के लिए आगे आने की बजाए धवाला पवन राणा का विरोध करने के लिए उन कार्यों का विरोध कर रहे हैं जिन्हें राणा ने अपने दम पर मंजूरी दिलवाई है। कहा कि थोड़े से समय में क्षेत्र के विकास के लिए राणा ने जो किया है उसके लिए लोग उनके आभारी रहेंगे। इस मौके पर राणा समर्थकों के अलावा सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

विवाद और बढऩे के आसार

रविवार को लगडू में हुए घटनाक्रम के बाद धवाला-राणा विवाद और गहरा सकता है। राणा समर्थकों की ओर से  धवाला पर हल्ला बोलने के बाद धवाला समर्थक भी प्रदर्शन कर सकते हैं। इससे पहले भी धवाला समर्थकों ने विधायक की अनदेखी के आरोप लगाकर प्रदेश नेतृत्व पर अंगुली उठाई थी। इसकी एवज में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने ज्वालामुखी भाजपा मंडल व जिला के नेताओं को अनुशासन भंग करने के आरोप लगाकर पदभारमुक्त किया था। तभी से धवाला व राणा युद्ध जोर पकड़ा है।

chat bot
आपका साथी