नशे पर अंकुश लगाना होगी प्राथमिकता : अशोक

-आइपीएस अशोक रत्न ने संभाला डीएसपी नूरपुर का कार्यभार एएसपी काडर के हैं अधिकारी जा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Sep 2020 08:27 PM (IST) Updated:Mon, 21 Sep 2020 08:27 PM (IST)
नशे पर अंकुश लगाना होगी
 प्राथमिकता : अशोक
नशे पर अंकुश लगाना होगी प्राथमिकता : अशोक

-आइपीएस अशोक रत्न ने संभाला डीएसपी नूरपुर का कार्यभार, एएसपी काडर के हैं अधिकारी

जागरण टीम, नूरपुर/भदरोआ : इंडियन पुलिस सर्विसेज (आइपीएस) बैच 2017 के अधिकारी अशोक रत्न ने सोमवार को नूरपुर में डीएसपी का कार्यभार संभाल लिया। एएसपी काडर के अशोक रत्न ने कार्यभार संभालते ही यह स्पष्ट कर दिया है कि उपमंडल में उनका फोक्स नशे के खात्मे पर रहेगा।

उन्होंने कहा, हेरोइन के खिलाफ वह पूरी तरह से गंभीर हैं। प्राथमिक तौर पर इसका खात्मा करने के लिए वचनबद्ध हैं। इससे पूर्व वह पुलिस थाना कुल्लू में प्रभारी के रूप में भी सेवाएं दे चुके हैं। उन्होंने हेरोइन माफिया पर वार करते हुए 102 ग्राम चिट्टा व लाखों रुपये बरामद किए थे। बकौल अशोक, उनका मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को नशे के दलदल से निकलना है। अशोक रत्न उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। उनके पिता प्रताप सिंह दूरसंचार विभाग में जेई हैं। उन्होंने जमा दो तक की पढ़ाई मेरठ में की और वाराणसी से सिविल इंजीनियरिग की डिग्री हासिल की। 2016 में परीक्षा पास कर 2017 में आइपीएस के तौर पर पद ग्रहण किया। अब उन्हें नूरपुर का कार्यभार सौंपा गया है। उपमंडल नूरपुर में सरकार ने एएसपी स्तर का अधिकारी तैनात करने की घोषणा की थी। भले ही अभी तक नूरपुर में एएसपी स्तर का पद सृजित नहीं हुआ हो, लेकिन सरकार ने आइपीएस काडर के अधिकारी को यहां तैनात कर दिया है।

chat bot
आपका साथी