अब हिमाचल के छोटे शहरों व कस्‍बों में भी कैमरा काटेगा चालान, इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम होगा लागू

Intelligent Traffic Management System कोरोना में लाकडाउन के बावजूद 2020 में 277 सड़क हादसे हुए जबकि 2021 में छूट में भी हादसों का आंकड़ा भी 277 ही रहा है। पुलिस की जागरूकता अभियान और राष्ट्रीय राजमार्गों पर कैमरों से नजर मददगार रहा है।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Tue, 11 Jan 2022 07:42 AM (IST) Updated:Tue, 11 Jan 2022 08:02 AM (IST)
अब हिमाचल के छोटे शहरों व कस्‍बों में भी कैमरा काटेगा चालान, इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम होगा लागू
कोरोना में लाकडाउन के बावजूद 2020 में 277 सड़क हादसे हुए

मंडी, जागरण संवाददाता। कोरोना में लाकडाउन के बावजूद 2020 में 277 सड़क हादसे हुए, जबकि 2021 में छूट में भी हादसों का आंकड़ा भी 277 ही रहा है। पुलिस की जागरूकता अभियान और राष्ट्रीय राजमार्गों पर कैमरों से नजर मददगार रहा है। वहीं इस वर्ष सुंदरनगर, नेरचौक, जोगेंद्रनगर में भी इस सिस्टम को लगाने की तैयारी की है। पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण जिला में अधिकतर हादसे तेज रफ्तार के कारण हुए हैं। आंकड़ों पर बात करें तो 2020 में हुए हादसों में 375 लोग घायल हुए और 109 की मौत हुई, जबकि 2021 में 403 घायल हुए और 100 लोगों की मौत हुई। हालांकि मंडी शहर के मुख्य चौकों पर सीसीटीवी से चालान होने से रफ्तार पर लगाम लगी।

200 से अधिक चालान अब तक इन कैमरों से किए जा चुके हैं। अब इसी व्यवस्था को सुंदरनगर, नेरचौक, जोगेंद्रनगर के मुख्य चौकों में चार-चार कैमरे अलग-अलग जगहों पर लगाने की योजना बनाई गई है। वहीं सभी एचएसओ को यह निर्देश जारी किए गए हैं कि वह स्वयं समय-समय पर सड़क पर रहकर तेज रफ्तार, दोपहिया वाहनों में बिना हेलमेट ओर तीन सवारियां लेकर चलने वालों पर लगाम कसेंगे। वहीं सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत पुलिस जिला भर के विभिन्न संस्थाओं के साथ जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे।

नाबालिग को वाहन देने पर 5500 जुर्माना

नाबालिग को वाहन देने के लिए पुलिस सख्ती बरत रही है। मंडी शहर में सुंदरनगर से स्कूटी पर आए नाबालिगों के बिना हेल्मेट और लाइसेंस पकड़े जाने पर स्कूली जब्त करने के साथ-साथ स्वजन को 5500 रुपये जुर्माना कोर्ट के माध्यम से लगा है। साथ ही स्वजन को चेतावनी भी जारी की गई है।

क्‍या कहते हैं एएसपी

एएसपी मंडी आशीष शर्मा का कहना है लोगों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी देने के लिए और चालान काटने के लिए सभी एसएचओ को सड़क पर रहने के आदेश दिए हैं। साथ ही अब सुंदरनगर, जोगेंद्रनगर, नेरचौक में भी इंटेलीजेंट मैनेजमेंट सिस्टम लगाने के लिए प्रस्ताव तैयार है।

chat bot
आपका साथी