एचआरटीसी में महंगा हुआ पड़ोसी राज्यों का सफर, किराया बढ़ा

HRTC Bus rent increase पंजाब समेत दिल्ली हरिद्वार व अनूपगढ़ जाने वाले यात्रियों को अपनी जेबें ढीली करनी होंगी।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Tue, 20 Aug 2019 05:43 PM (IST) Updated:Wed, 21 Aug 2019 09:28 AM (IST)
एचआरटीसी में महंगा हुआ पड़ोसी राज्यों का सफर, किराया बढ़ा
एचआरटीसी में महंगा हुआ पड़ोसी राज्यों का सफर, किराया बढ़ा
धर्मशाला, जेएनएन। पंजाब समेत दिल्ली, हरिद्वार व अनूपगढ़ जाने वाले यात्रियों को अपनी जेबें ढीली करनी होंगी। इसकी वजह यह है कि अंतरराज्यीय रूटों पर दौडऩे वाली हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बसों का किराया बढ़ गया है। सबसे ज्यादा किराया वॉल्वो का प्रति किलोमीटर सिर्फ 10 पैसे बढ़ा है। परिवहन निगम के धर्मशाला डिपो से धर्मशाला-दिल्ली, धर्मशाला-चंडीगढ़, धर्मशाला हरिद्वार रूटों पर वॉल्वो व साधारण बसें दौड़ती हैं।

वहीं अमृतसर-मनाली के लिए वॉल्वो, जबकि धर्मशाला-लुधियाना, धर्मशाला-अनूपगढ़ व धर्मशाला-पठानकोट रूटों पर साधारण बसें चलती हैं। इन सभी रूटों पर मंगलवार से ही नया किराया लागू हो गया है। उधर, हिमाचल पथ परिवहन निगम के धर्मशाला डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक पंकज चड्ढा के मुताबिक पंजाब सरकार की अधिसूचना मिलने के बाद नया किराया लागू कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी