कोरोना काल में एचपीसीए को धर्मशाला में रोजाना हो रहा 30 से 40 हजार रुपये का नुकसान

HPCA Dharamshala एचपीसीए को मार्च हर रोज करीब 30 हजार रुपये का नुकसान हो रहा है। इसका कारण कुछ और नहीं बल्कि कोरोना काल के कारण बंद पड़ा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला है जो मार्च माह से ही पर्यटकों के लिए बंद कर दिया है।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Tue, 17 Nov 2020 11:56 AM (IST) Updated:Tue, 17 Nov 2020 11:56 AM (IST)
कोरोना काल में एचपीसीए को धर्मशाला में रोजाना हो रहा 30 से 40 हजार रुपये का नुकसान
एचपीसीए को मार्च हर रोज करीब 30 हजार रुपये का नुकसान हो रहा है।

धर्मशाला, मुनीष गारिया। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) को मार्च हर रोज करीब 30 हजार रुपये का नुकसान हो रहा है। इसका कारण कुछ और नहीं, बल्कि कोरोना काल के कारण बंद पड़ा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला है, जो मार्च माह से ही पर्यटकों के लिए बंद कर दिया है। धौलाधार की तलहली में बनाया गया धर्मशाला स्टेडियम विश्व के सबसे खूबसूरत स्टेडियमों में शुमार है। इस जो भी टीम यहां मैच खेलने पहुंचती है वो इसकी खूबसूरती का बखान जरूर करती है। इसी वजह से वर्ष भी यहां पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है।

धर्मशाला स्टेडियम भारत का एकमात्र स्टेडियम है, जिसे पर्यटकों के लिए खुला रखा गया है। स्टेडियम का एक स्टैंड एचपीसीए ने खुला रखा है, ताकि पर्यटक यहां की खूबसूरती का आनद ले सकें। इसकी एवज में एचपीसीए प्रशासन ने प्रति व्यक्ति मात्र 20 रुपये टिकट रखी है। स्टेडियम को देखने के लिए हर रोज कम से कम 1500 से 2000 लोग आते ही हैं। इससे एचपीसीए को बिना कोई निवेश किए हर रोज 30 से 40 हजार रुपये नियमित कमाई हो रही थी।

कोरोना महामारी शुरू होने के बाद ही एचपीसीए प्रशासन ने स्टेडियम पर्यटकों के लिए बंद कर दिया है। हालांकि अब केंद्र व प्रदेश. सरकारों से सब कुछ खोल दिया है, लेकिन एचपीसीए ने बीसीसीआइ व सरकार के नियमों की पालना करते हुए स्टेडियम पर्यटकों के लिए नहीं खोला है। एचपीसीए ने लोगों व खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए अपनी एसओपी बनाई है, जिसके प्रारंभिक चरण में अभी स्टेडियम खोलने की व्यवस्था नहीं है। इससे एचपीसीए को हर रोज 30 से 40 हजार रुपये नुकसान हो रहा है।

उधर एचपीसीए सचिव सुमित शर्मा ने बताया स्टेडियम बंद होने से नुकसान तो हो रहा है, लेकिन हमारे लिए जनता के सुरक्षा पहले है। बीसीसीआइ के स्वीकृति व नियमों के अनुसार ही स्टेडियम पर्यटकों के लिए खोला जाएगा।

chat bot
आपका साथी