हिमाचल स्‍कूल शिक्षा बोर्ड ने निकाला अध्‍यापक पात्रता परीक्षा का परिणाम, पांच और 12 फीसद रहा रिजल्‍ट

TET Results हिमाचल प्रदेश स्‍कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने सोमवार को अध्‍यापक पात्रता परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Mon, 20 Jan 2020 05:05 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jan 2020 09:03 AM (IST)
हिमाचल स्‍कूल शिक्षा बोर्ड ने निकाला अध्‍यापक पात्रता परीक्षा का परिणाम, पांच और 12 फीसद रहा रिजल्‍ट
हिमाचल स्‍कूल शिक्षा बोर्ड ने निकाला अध्‍यापक पात्रता परीक्षा का परिणाम, पांच और 12 फीसद रहा रिजल्‍ट

धर्मशाला, जेएनएन। हिमाचल प्रदेश स्‍कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने सोमवार को अध्‍यापक पात्रता परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से आठ विषयों की अध्‍यापक पात्रता परीक्षा में टीजीटी मेडिकल में लगभग 5.12 फीसदी अभ्यर्थी ही पास हो पाए हैं। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने नवंबर 2019 में आठ विषयों की अध्‍यापक पात्रता परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। बोर्ड की ओर से नॉन मेडिकल, एलटी, मेडिकल, आर्ट्स, जेबीटी, शास्त्री, पंजाबी व उर्दू की परीक्षाएं 10 नवंबर से 12 नवंबर, 17 नवंबर व 24 नवंबर 2019 को प्रदेशस्तर पर स्थापित परीक्षा केंद्रों में आयोजित करवाई गई थी।

परीक्षार्थी बोर्ड बेवसाइट पर बताए गए लिंक पर जाकर अपना एप्लीकेशन नंबर व रोल नंबर डालकर परीक्षा परिणाम की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। टीजीटी नॉन मेडिकल में 8516 अभ्यार्थियों ने अप्लाई किया था। 7868 परीक्षार्थी अपीयर हुए व 3434 परीक्षार्थी पास हुए हैं। पास प्रतिशतता 43.65 रही।

एलटी में 5876 अभ्यार्थियों ने अप्लाई किया था। अपीयर परीक्षार्थियों की संख्या 5350 रही व 907 परीक्षार्थी पास हुए तथा पास प्रतिशतता 16.95 रही। टीजीटी आर्ट्स में 22822 अभ्यार्थियों ने अप्लाई किया था। 20765 परीक्षार्थी अपीयर हुए तथा पास परीक्षार्थी की संख्या 2611 व पास प्रतिशतता 12.57 रही। टीजीटी मेडिकल में 6064 अभ्यार्थियों ने अप्लाई किया था व 5620 अभ्यार्थी अपीयर हुए, जिनमें 288 परीक्षार्थी पास हुए हैं। पास प्रतिशतता 5.12 प्रतिशत रही।

पंजाबी में 234 अभ्यार्थियों ने अप्लाई किया था। 128 परीक्षार्थी अपीयर हुए जिनमें 74 पास हुए हैं तथा पास प्रतिशतता 57.81 प्रतिशत रही। उर्दू में 72 ने अप्लाई किया था। 43 अपीयर हुए हैं तथा जिनमें 35 पास हुए तथा पास प्रतिशतता 81.40 प्रतिशत हैं। जेबीटी में 11198 परीक्षार्थियों ने अप्लाई किया था जिनमें 10488 परीक्षार्थी अपीयर हुए तथा 5922 पास हुए व पास प्रतिशतता 56.46 रही। शास्त्री में 2466 अभ्यार्थियों ने अप्लाई किया था। 2280 अपीयर हुए व 782 पास हुए तथा पास प्रतिशतता 34.30 रही।

chat bot
आपका साथी