प्रदेश का पहला म्यूजिक अवॉर्ड शो 17 को

हिमाचल के कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदेश का पहला म्यूजिक अवार्ड शो 17 नवंबर को पुलिस मैदान धर्मशाला में आयोजित किया जाएगा। समारोह में प्रदेश के 150 कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 07:21 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 07:21 PM (IST)
प्रदेश का पहला म्यूजिक अवॉर्ड शो 17 को
प्रदेश का पहला म्यूजिक अवॉर्ड शो 17 को

जागरण संवाददाता, धर्मशाला : हिमाचल के कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदेश का पहला म्यूजिक अवॉर्ड शो 17 नवंबर को पुलिस मैदान धर्मशाला में आयोजित किया जाएगा। समारोह में प्रदेश के 150 कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा। एचएफएमसीएए (हिमाचल फिल्म म्यूजिक, क्लचर आर्टिस्ट एसोसिएशन) द्वारा आयोजित कार्यक्रम में नाटी किंग कुलदीप शर्मा, पहाड़ी गायक करनैल राणा, गद्दियाली गायक सुनील राणा सहित इंद्रजीत, विक्की राजटा सहित अन्य स्टार लोक कलाकारों सहित उभरते हुए लोक कलाकार भाग ले रहे हैं।

प्रदेश में पहले म्यूजिक अवॉर्ड का अपना विरसा और जिज्ञासा टीवी में लाइव प्रसारण होगा, जबकि यू-ट्यूब चैनल और अन्य सोशल मीडिया के चैनलों में भी कार्यक्रम प्रसारित किया जाएगा।

एचएफएमसीएए के अध्यक्ष विनोद भारद्वाज ने धर्मशाला में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पहले म्यूजिक अवॉर्ड में प्रदेश के 13 साल के मास्टर ¨प्रस कपिल से लेकर 70 साल के एसडी कश्यप तक के स्टार कलाकार भाग लेंगे। यह प्रदेश का पहला ऐसा म्यूजिक अवॉर्ड है, जिसमें प्रदेशभर से लोक कलाकार भाग लेंगे। इसमें कलाकारों की लाइव परफॉर्मेस भी होगी। एसोसिएशन का मुख्य उद्देश्य हिमाचल लोक संस्कृति और लोक कलाकारों का संरक्षण करना है। प्रदेशभर से 120 कलाकारों ने अब तक एसोसिएशन की सदस्यता हासिल की है। इस मौके पर एसोसिएशन के मुख्य सलाहकार ऋषि शर्मा, र¨वद्र कुमार, संयुक्त सचिव पंकज और राकेश ¨सह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी