दोनों तरफ से शुरू होगा होली-उतराला सड़क का कार्य, विधायक प्राथमिकता में डाली गई परियोजना

बैजनाथ में विधायक मुल्खराज प्रेमी ने अपने ड्रीम प्रोजक्ट उतराला-होली सड़क मार्ग को हर हाल में पूरा करने की बात कही।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 08:55 AM (IST) Updated:Sat, 07 Dec 2019 08:55 AM (IST)
दोनों तरफ से शुरू होगा होली-उतराला सड़क का कार्य, विधायक प्राथमिकता में डाली गई परियोजना
दोनों तरफ से शुरू होगा होली-उतराला सड़क का कार्य, विधायक प्राथमिकता में डाली गई परियोजना

बैजनाथ, जेएनएन। विधानसभा क्षेत्र बैजनाथ में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक शुक्रवार का बैजनाथ में विधायक मुल्खराज प्रेमी की अध्यक्षता में हुई। इसमें विधायक ने सभी अधिकारियों को केंद्र सरकार की जनहित योजनाओं को घर-घर पहुंचाकर कार्यांवित करने के आदेश दिए। उन्होंने अपने ड्रीम प्रोजक्ट उतराला-होली सड़क मार्ग को हर हाल में पूरा करने की बात कही। इसमें पांच किलोमीटर के प्रोजेक्ट एरिया में फॉरेस्ट लैंड को क्लेयर किया जाएगा। इसके बाद दोनों तरफ से इसका कार्य शुरू किया जाएगा।

इस परियोजना को विधायक प्राथमिकता में डाल रखा है। बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के लिए 14 नई डीपीआर बनाई जा रही हैं। इनमें नौ डीपीआर तैयार हो चुकी हैं। इसके बाद कई सड़कों का काम शुरू होगा।  पेयजल और ङ्क्षसचाई के क्षेत्र में करोड़ों रुपये की योजना शुरू की गई हैं। प्रधानमंत्री जल जीवन योजना के तहत विधानसभा क्षेत्र में 47 करोड़ व्यय हो रहे हैं, जबकि नगर पंचायत बैजनाथ-पपरोला की पेयजल और सीवरेज के लिए 82 करोड़ की योजना मंजूरी के लिए भेजी गई है। आयुर्वेद अस्पताल को ऑल इंडिया मेडिकल इंस्टीट्यूट का दर्जा देने का प्रस्ताव पारित कर केंद्र को भेजा गया है। उन्होंने अधिकारियों को चेताया कि वे काम पूरी निष्ठा से करें।

बैठक में एसडीएम छवि नैंटा, विकास खंड अधिकारी कुलवंत सिंह, बीएमओ महांकाल दिलावर ङ्क्षसह, एक्सईएन लोनिवि संजीव सूद, एक्सईएन आइपीएच संजय ठाकुर, एक्सईएन बिनवा पावर प्रोजेक्ट दिनेश गुप्ता, भाजपा मंडल अध्यक्ष भीखम कपूर, नगर पंचायत अध्यक्ष रुचि कपूर, गोकुल ठाकुर, आशुतोष छाबड़ा व अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी