Himachal Weather Forecast: प्रदेश में आज भी भारी बारिश की संभावना, प्रशासन ने किया लोगों को आगाह

Himachal Weather Forecast प्रदेश में आज भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. मनमोहन सिंह का कहना है कई स्थानों पर बारिश हो सकती है।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 10:33 AM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 10:33 AM (IST)
Himachal Weather Forecast: प्रदेश में आज भी भारी बारिश की संभावना, प्रशासन ने किया लोगों को आगाह
Himachal Weather Forecast: प्रदेश में आज भी भारी बारिश की संभावना, प्रशासन ने किया लोगों को आगाह

धर्मशाला, जेएनएन। हिमाचल प्रदेश में आज भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. मनमोहन सिंह का कहना है वीरवार को कई स्थानों पर बारिश हो सकती है। बुधवार को लाहुल-स्पीति को छोड़कर सभी जिलों में बारिश हुई। बुधवार को बिलासपुर में 26.7 मिलीमीटर, हमीरपुर में 20.6 मिलीमीटर, कांगड़ा में 38.8 मिलीमीटर, सोलन में 12.4 मिलीमीटर व ऊना में 33.9 मिलीमीटर बारिश हुई। राज्य आपदा प्रबंधन निदेशक डॉ. डीसी राणा ने लोगों को नदी-नालों के नजदीक न जाने की सलाह दी है।

31 राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित

प्रदेश में बुधवार को 31 राष्ट्रीय राजमार्गों (एनएच) पर यातायात बाधित रहा। डलहौजी व तीसा उपमंडल में नौ एनएच, बंजार में चार, कुल्लू में आठ, मनाली में 10 राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हैं। डलहौजी उपमंडल के तहत 12 स्थानों में विद्युत आपूर्ति बाधित रही।

chat bot
आपका साथी