हिमाचल प्रदेश विश्‍वविद्यालय ने बीच में पढ़ाई छोड़ने वाले पूर्व विद्यार्थियों को डिग्री पूरी करने का मौका दिया

Himachal Pradesh University बीच में पढ़ाई छोडऩे वाले पूर्व विद्यार्थियों को एमकाम की डिग्री पूरी करने के लिए हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला ने विशेष मौका दिया है। वर्ष 1990 व इसके बाद के विद्यार्थियों को यह मौका प्रदान करने की अधिसूचना जारी की है।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Sat, 22 Jan 2022 10:32 AM (IST) Updated:Sat, 22 Jan 2022 10:32 AM (IST)
हिमाचल प्रदेश विश्‍वविद्यालय ने बीच में पढ़ाई छोड़ने वाले पूर्व विद्यार्थियों को डिग्री पूरी करने का मौका दिया
पूर्व विद्यार्थियों को एमकाम की डिग्री पूरी करने के लिए हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला ने विशेष मौका दिया है।

शिमला, जागरण संवाददाता। Himachal Pradesh University, बीच में पढ़ाई छोडऩे वाले पूर्व विद्यार्थियों को एमकाम की डिग्री पूरी करने के लिए हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला ने विशेष मौका दिया है। वर्ष 1990 व इसके बाद के विद्यार्थियों को यह मौका प्रदान करने की अधिसूचना जारी की है। इसके तहत परीक्षाएं देने के लिए 10 हजार रुपये प्रति सेमेस्टर फीस रखी गई है। आगामी दिनों में परीक्षाएं शुरू होने पर पूर्व विद्यार्थी इनमें बैठ सकेंगे।

बीएएमएस व बीएचएमए कोर्स की काउंसलिंग 29 को

पपरोला के राजकीय आयुर्वेद कालेज और निजी आयुर्वेदिक/होम्योपैथिक कालेजों में बीएएमएस और बीएचएमएस कोर्स में प्रवेश के लिए मेरिट सूची जारी की गई है। सूची में 876 उम्मीदवार शामिल हैं। सूची हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला की वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दी है। नीट-यूजी 2021 के परिणाम के आधार पर इस कोर्स में प्रवेश के लिए आनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की मेरिट जारी की। मेरिट अब पहले राउंड की काउंसलिंग के आधार पर 29 जनवरी को उपलब्ध करवाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी