हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से अब तक 387 सड़कें बंद, 175 पेयजल योजनाएं प्रभावित

Himachal Pradesh Roads हिमाचल प्रदेश में हुई भारी बारिश के कारण 387 सड़कें बंद हो गई हैं। पेयजल की 175 स्कीमें प्रभावित हुई हैं। लोक निर्माण विभाग का दावा है कि इन सड़कों को दो से तीन दिन के भीतर यातायात के लिए बहाल किया जाएगा।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 01:06 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 01:06 PM (IST)
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से अब तक 387 सड़कें बंद, 175 पेयजल योजनाएं प्रभावित
हिमाचल प्रदेश में हुई भारी बारिश के कारण 387 सड़कें बंद हो गई हैं।

शिमला, राज्य ब्यूरो। Himachal Pradesh Roads, हिमाचल प्रदेश में हुई भारी बारिश के कारण 387 सड़कें बंद हो गई हैं। पेयजल की 175 स्कीमें प्रभावित हुई हैं। लोक निर्माण विभाग का दावा है कि इन सड़कों को दो से तीन दिन के भीतर यातायात के लिए बहाल किया जाएगा। इस कार्य में सरकारी और निजी व्यक्तियों से मशीनें किराये पर ली गई हैं। इनमें जेसीबी मशीन, डोजर, टिप्पर शामिल हैं। फील्ड स्टाफ को और सतर्क रहने को कहा गया है। इसी तरह से जल शक्ति विभाग बाधित स्कीमों में पेयजल की सप्लाई बहाल करने के कार्य में जुट गया है।

जिला, बंद सड़कें, पानी की स्कीमें बाधित बिलासपुर, 0, 32 चंबा, 47, 04 हमीरपुर, 08, 0 कांगड़ा, 0, 03 किन्नौर, 06, 02 कुल्लू, 70, 56 लाहुल, 55, 03 मंडी, 38, 46 शिमला, 59, 13 सिरमौर, 69, 0 सोलन, 34, 16 ऊना, 01, 0 कुल, 387, 175

मानसून सीजन में कितने हुए हादसे

बिलासपुर में 4, चंबा में 10, हमीरपुर में 2, कांगड़ा में 1, किन्नौर में 3, कुल्लू में 5, लाहुल में 3, मंडी में 9, शिमला में 24, सिरमौर में 18, सोलन में 15 व  ऊना में 9 हादसे हुए। इस तरह प्रदेश में कुल 103 हादसे हुए।

किसे पहुंचा कितना नुकसान पूरी तरह से प्रभावित हुए पक्के मकान, 3 पूरी तरह से प्रभावित कच्चे मकान, 6 आंशिक तौर पर प्रभावित पक्के मकान, 5 आंशिक तौर पर प्रभावित कच्चे मकान, 26 प्रभावित गौशालाएं, 32 पुलों को पहुंचा नुकसान, 5 बिजली के ट्रांसफार्मर प्रभावित, 345 चौबीस घंटे में बारिश से प्रभावित व्यक्ति, 9

chat bot
आपका साथी