अन्‍य राज्यों से हिमाचल आ रहे पर्यटक वाहनों की शोघी में होगी चेकिंग, संवेदनशील वस्‍तु होने पर होगी सख्‍ती

Himachal Police अन्‍य राज्यों से शिमला आने वाले पर्यटक वाहनों की अब शोघी पुलिस बैरियर पर चेकिंग होगी। गाड़ी में यदि तय क्षमता से अधिक लोग तो नहीं बैठे हैं। इन्होंने शराब तो नहीं पी है। गाड़ी में अपने साथ यह कोई हथियार जैसे तलवार इत्यादि तो नहीं लाए हैं

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Tue, 20 Jul 2021 06:57 AM (IST) Updated:Tue, 20 Jul 2021 07:37 AM (IST)
अन्‍य राज्यों से हिमाचल आ रहे पर्यटक वाहनों की शोघी में होगी चेकिंग, संवेदनशील वस्‍तु होने पर होगी सख्‍ती
अन्‍य राज्यों से शिमला आने वाले पर्यटक वाहनों की अब शोघी पुलिस बैरियर पर चेकिंग होग

शिमला, जागरण संवाददाता। Himachal Police, अन्‍य राज्यों से शिमला आने वाले पर्यटक वाहनों की अब शोघी पुलिस बैरियर पर चेकिंग होगी। गाड़ी में यदि तय क्षमता से अधिक लोग तो नहीं बैठे हैं। इन्होंने शराब तो नहीं पी है। गाड़ी में अपने साथ यह कोई हथियार जैसे तलवार इत्यादि तो नहीं लाए हैं यह चेक किया जाएगा। यदि पर्यटक परिवार के साथ आ रहा है तो ज्यादा सख्ती नहीं होगी। यदि केवल युवक ही गाड़ी में हैं तो पूरी गाड़ी की गहनता से चेकिंग की जाएगी। पुलिस अधीक्षक शिमला मोहित चावला ने इसके निर्देश जारी कर दिए हैं। हाल ही में कुल्लू व मंडी में पर्यटकों द्वारा हुडंदंग मचाने और हथियार लहराने की घटना के बाद सरकार द्वारा जारी निर्देशों के बाद पुलिस ने यह निर्णय लिया है। पुलिस अधीक्षक शिमला मोहित चावला ने बीते रोज खुद शोघी पुलिस बैरियर का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां पर खुद गाड़ियों की चैकिंग की। यहां पर तैनात पुलिस जवानों को निर्देश दिए गए हैं कि यदि कोई पर्यटक हुडंदंग मचाता है या चैकिंग के दौरान सहयोग नहीं करता तो उन पर कार्रवाई करें। पुलिस खुद उन से उलझने के बजाए कानूनी कार्रवाई अमल में लाए।

सेब बैरियर पर भी सख्त किया पहरा

पुलिस ने कुडू, झमराड़ी, गुम्मा और बलग में बैरियर पर भी पहरा बढ़ा दिया है। सेब सीजन के दौरान इन बैरियरों से रोजाना हजारों की संख्या में ट्रक और अन्य वाहनों का आना जाना होगा। पुलिस ने यहां पर अतिरिक्त जवानों को तैनात किया है ताकि वाहनों की चैकिंग में कोई कोताही न बरती जा सके। जिला पुलिस के अधिकारी खुद समय समय पर इन बैरियरों की चैकिंग करेंगे। यहां पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया जाएगा। इसके अलावा जो जवान यहां पर तैनात होंगे उनका हौंसला भी पुलिस बढ़ाएगी।

जानिए क्‍या बोले एसपी शिमला

पुलिस अधीक्षक मोहित चावला ने कहा पर्यटक शिमला घूमने के लिए आए तो कोविड प्रोटोकॉल का पूरा पालन करें। पुलिस शोघी में बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों की चेकिंग करेगी। इसमें देखा जाएगा कि कहीं लोग शराब पीकर तो नहीं आए हैं या इनकी गाड़ी में कोई हथियार इत्यादी तो नहीं रखा हुआ है।

chat bot
आपका साथी