हिमाचल पुलिस ने झारखंड में दबोचा अॉनलाइन 13 लाख रुपये की ठगी करने वाला, इस तरह किया काबू

Himachal Police Arrest Fraud जिला कुल्लू पुलिस ने 13 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी के आरोपित को झारखंड से दबोचा है।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Sun, 15 Dec 2019 02:05 PM (IST) Updated:Sun, 15 Dec 2019 02:05 PM (IST)
हिमाचल पुलिस ने झारखंड में दबोचा अॉनलाइन 13 लाख रुपये की ठगी करने वाला, इस तरह किया काबू
हिमाचल पुलिस ने झारखंड में दबोचा अॉनलाइन 13 लाख रुपये की ठगी करने वाला, इस तरह किया काबू

कुल्लू, जेएनएन। जिला कुल्लू पुलिस ने 13 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी के आरोपित को झारखंड से दबोचा है। पुलिस को दो मामलों में उसकी तलाश थी। बताया जा रहा है लोगों को कॉल कर ओटीपी मांग कर शातिर ठगी करता था। आरोपित की पहचान रवि दास निवासी मधुबनी डाकघर छोटा अंबोन्ना गोपालगंज जिला धनबाद के रूप में हुई है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह जे बताया थाना कुल्लू के तहत तीन लाख और निरमंड में 10 लाख की ऑनलाइन ठगी हुई थी। दोनों मामलों में डीएसपी शक्ति सिंह के नेतृत्व टीम में झारखंड में जांच कर रही थी।

पुलिस ने यहां ऑनलाइन कॉल कर ओटीपी मांग कर ठगी करने वाले आरोपित को ट्रैक किया। आरोपित 30 वर्षीय रवि को उसके ससुराल से गिरफ्तार किया गया है। वह कुछ दिन से वहीं रह रहा था। उसके पास एक मोबाइल हैंड सेट पाया गया, जिसका आइएमआई नंबर वही मिला, जिससे कॉल की जाती रही।

इसके बाद उसे 13 दिसंबर को गिरफ्तार कर झारखंड न्यायालय में पेश कर वहां से सीजेएम धनबाद ने 6 दिन के ट्रांजिट रिमांड दी है। इसके बाद पुलिस उसे कुल्लू ले आई है। एसपी ने बताया आरोपित लोगों से ठगे गए पैसे को नकली पेटीएम अकाउंट में ट्रांसफर करते थे और कुछ निकाल कर अलग अलग खातों में जमा करवाते थे। साथ ही बड़े बाज़ारों महंगी शॉपिंग भी किया करते थे।

chat bot
आपका साथी