टेली परामर्श सेवाएं प्रदान करने में हिमाचल अग्रणी

टेली परामर्श सेवाएं प्रदान करने में हिमाचल देश के अग्रणी राज्यों में है। टेलीमेडिसिन सेवा के तहत ई-संजीवनी ओपीडी के माध्यम से परामर्श में जिला कांगड़ा ने सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया है। कांगड़ा जिला में 384 शिमला में 230 और हमीरपुर में 159 रोगियों को परामर्श दिया गया है।

By Vijay BhushanEdited By: Publish:Tue, 25 May 2021 09:45 PM (IST) Updated:Tue, 25 May 2021 09:45 PM (IST)
टेली परामर्श सेवाएं प्रदान करने में हिमाचल अग्रणी
हिमाचल टेली परामर्श सेवाएं प्रदान करने में अग्रणी। प्रतीकात्मक

राज्य ब्यूरो, शिमला : टेली परामर्श सेवाएं प्रदान करने में हिमाचल देश के अग्रणी राज्यों में है। टेलीमेडिसिन सेवा के तहत ई-संजीवनी ओपीडी के माध्यम से परामर्श में जिला कांगड़ा ने सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया है। कांगड़ा जिला में 384, शिमला में 230 और हमीरपुर में 159 रोगियों को इस सेवा के माध्यम से परामर्श प्रदान किया गया है। ई-संजीवनी सेवा के माध्यम से राज्य में अब तक 80,062 परामर्श प्रदान किए गए हैं। सोलन जिला में हेल्थ एंड वेलनेस केन्द्रों में माध्यम से सबसे अधिक 18,470 परामर्श दिए गए हैं, जबकि मंडी में 14,888 और कांगड़ा में 13,524 परामर्श दिए गए हैं।

 एम्स बिलासपुर में ई-संजीवनी ओपीडी सेवा शुरू होने के पहले दिन ही 60 रोगियों को टेलीमेडिसिन सेवाएं प्रदान की गईं। विशेषज्ञ उपचार के लिए 36,702 परामर्श, चिकित्सा उपचार के लिए 16,001 परामर्श, शिशु रोग विशेषज्ञता के लिए 7,914 परामर्श, प्रसूति एवं स्त्री रोग के लिए 7,586 परामर्श और परामर्श मनोचिकित्सा के लिए 4,907 परामर्श प्रदान किए गए हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में  चिकित्सा अधिकारियों ने हेल्थ एंड वेलनेस केंद्रों को 23,811 परामर्श में सहयोग प्रदान किया है।

प्रदेश को विदेश से भी मिल रही मदद

राज्य ब्यूरो, शिमला : कोरोना महामारी से निपटने के लिए हिमाचल प्रदेश को देश की विभिन्न संस्थाओं सहित विदेश से भी उदार सहायता प्राप्त हो रही है। यूएई से 196900 तीन लेयर मास्क, 480 फैबीपिरवीर टेबलेट, 15500 गाउन, 22400 गोगल्ज, कजाकिस्तान से 57720 तीन लेयर मास्क, यूनाइटेड स्टेट्स से 80010 एन-95 मास्क, ताइवान से 185 बी-टाइप आक्सीजन सिलेंडर, यूनाइटेड किंगडम से 36 आक्सीजन कंसंट्रेटर व 350 डी-टाइप आक्सीजन सिलेंडर, कुवैत से 73 बी-टाइप आक्सीजन सिलेंडर और 100 डी-टाइप आक्सीजन सिलेंडर, 77 पिन-टाइप छोटे आक्सीजन सिलेंडर, 30 पिन-टाइप बड़े आक्सीजन सिलेंडर व 78 बी व डी-टाइप रेगुलेटर प्राप्त हुए हैं।  साउथ कोरिया से 100 बी-टाइप आक्सीजन सिलेंडर, 100 पिन लार्ज बी-टाइप आक्सीजन रेगुलेटर, 100 नेजल कैनुला व 2500 स्टैंडर्ड क्यू एजी टेस्ट किट, सिंगापुर से 242 एंप्लाई आक्सीजन सिलेंडर दो लीटर के व 46 एंप्लाई आक्सीजन सिलेंडर 40 लीटर के, फिनलैंड से 60 आक्सीजन सिलेंडर 50 लीटर डी-टाइप व 26 आक्सीजन सिलेंडर 10 लीटर डी-टाइप, स्विट्जरलैंड से 50 वेंटीलेटर, कनाडा से 20 वेंटीलेटर एसेसरी, स्पेन से 41 वेंटीलेटर (जोल), मिश्र से 10 वेंटीलेटर, यूएसए से 28832 वायरल ट्रांसपोर्ट मीडिया टूल्ज, ओमान से 10 टेमीजिवा टोसिलिजुमल 400 एमजी और आस्ट्रेलिया से 50 ट्रांसपोर्ट वेंटीलेटर प्राप्त हुए हैं।

chat bot
आपका साथी