हिमाचल में 24 घंटे में रिकॉर्ड 711 कोरोना संक्रमण के मामले, 14 शिक्षक और 21 कैदी भी आए चपेट में

Himachal Coronavirus Update हिमाचल प्रदेश में सोमवार को एक दिन में सबसे अधिक रिकॉर्ड 711 पॉजिटिव केस आए हैं। इसके साथ ही कैलाश फेडरेशन के उपाध्यक्ष रवि मेहता की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव जबकि उद्योग एवं परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Tue, 10 Nov 2020 08:02 AM (IST) Updated:Tue, 10 Nov 2020 08:02 AM (IST)
हिमाचल में 24 घंटे में रिकॉर्ड 711 कोरोना संक्रमण के मामले, 14 शिक्षक और 21 कैदी भी आए चपेट में
हिमाचल प्रदेश में सोमवार को एक दिन में सबसे अधिक रिकॉर्ड 711 पॉजिटिव केस आए हैं।

धर्मशाला/शिमला, जेएनएन। हिमाचल प्रदेश में सोमवार को एक दिन में सबसे अधिक रिकॉर्ड 711 पॉजिटिव केस आए हैं। इसके साथ ही कैलाश फेडरेशन के उपाध्यक्ष रवि मेहता की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, जबकि उद्योग एवं परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। प्रदेश में सात कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है।

मंडी जिले में 14 और शिक्षक पॉजिटिव आए हैं, जिसमें सराची  के 12 शिक्षक और सीसे स्कूल धंग्यारा  के दो शिक्षक हैं। सात कोरोना संक्रमितों की मौत में कुल्लु से दो 84 वर्षीय व 78 वर्षीय पुरुष, किन्नौर से 55 वर्षीय महिला, कांगड़ा से 29 वर्षीय युवक, सोलन से 66 वर्षीय पुरुष औऱ सिरमौर से 60 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है।

हमीरपुर जेल के 21 कैदियों व कर्मचारियों, चबूतरा स्कूल के पांच अध्यापकों व गलोड़ के एक अध्यापक समेत कोरोना के 61 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या  26197 हो गई है।  अभी तक 20603 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं और  कोरोना एक्टिव मामले 5192 हो गए हैं।

कोरोना संक्रमितों मे सबसे अधिक शिमला से 204, कुल्लू से 121, मंडी से 114, हमीरपुर से 61, कांगड़ा से 50, सोलन से 41,बिलासपुर से 29,  चंबा, ऊना व लाहुल स्पीति से 22-22, सिरमौर से 13 और किन्नौर से 12  नए मामले आए हैं। जबकि कोरोना को मात देने वाले 228 कोरोना संक्रमितों में मंडी से 70,  शिमला से 61, किन्नौर से 43, सोलन से 21, बिलासपुर से 13, सिरमौर से 7, ऊना व चंबा 6-6 और लाहुल स्पीति से एक स्वस्थ हुआ हैं।

chat bot
आपका साथी