Himachal Coronavirus Update: कोरोना संक्रम‍ित 179 मरीज हुए स्‍वस्‍थ, 17 नए मामले

Himachal Coronavirus Update हिमाचल प्रदेश में रविवार दोपहर तक आई रिपोर्ट के अनुसार 179 मरीज स्‍वस्‍थ हुए हैं जबकि 17 नए मामले सामने आए हैं।मौजूदा समय में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले 2553 हैं। 14440 लोग संक्रमण को मात देकर स्‍वस्‍थ हो गए हैं।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Sun, 11 Oct 2020 08:39 AM (IST) Updated:Sun, 11 Oct 2020 01:21 PM (IST)
Himachal Coronavirus Update: कोरोना संक्रम‍ित 179 मरीज हुए स्‍वस्‍थ, 17 नए मामले
179 मरीज स्‍वस्‍थ हुए हैं, जबकि 17 नए मामले सामने आए हैं।

धर्मशाला/शिमला, जेएनएन। हिमाचल प्रदेश में रविवार दोपहर तक आई रिपोर्ट के अनुसार 179 मरीज स्‍वस्‍थ हुए हैं, जबकि 17 नए मामले सामने आए हैं। हमीरपुर में सात और सोलन में कोरोना संक्रमण के दस नए मामले पाए गए हैं। इसके अलावा बिलासपुर में 24, चंबा में छह, हमीरपुर 20, कांगड़ा 40, शिमला 31, सिरमौर 20, सोलन 32 और ऊना में छह लोगों ने कोरोना संक्रमण को मात दी है।

प्रदेश में कोरोना सक्रमितों का आंकड़ा 17261 तक पहुंच गया है। लेकिन राहत की बात यह है कि एक्‍ट‍िव केस यानी सक्रिय मामलों में कमी आई है। मौजूदा समय में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले 2553 हैं। 14440 लोग संक्रमण को मात देकर स्‍वस्‍थ हो गए हैं। संक्रमण से 243 लोग जान गंवा चुके हैं। शनिवार रात को भी एक मरीज की मौत हो गई। नेरचौक मेडिकल कॉलेज एवं अस्‍पताल में उपचाराधीन सरकाघाट के बग्‍गी निवासी 74 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई।

शनिवार को 400 संक्रमितों ने कोरोना को मात दी, जबकि चार की मौत हो गई। कोरोना के 267 नए पाजिटिव केस भी सामने आए हैं। प्रदेश में अब तक 14261 संक्रमितों ने कोरोना को मात दी है, जबकि एक्टिव केस 2718 रह गए हैं। शिमला व किन्नौर में कोरोना से तीन लोगों की मौत हो गई। पांच अक्टूबर को आइजीएमसी शिमला में 32 वर्षीय महिला का भर्ती किया गया था। वह मिर्गी से पीडि़त थी। शनिवार को उसने दम तोड़ दिया।

किन्नौर में लियो निवासी 29 वर्षीय व्यक्ति को शुक्रवार को सांस लेने में दिक्कत होने पर क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ लाया गया। कोविड रिपोर्ट पाजिटिव आने पर उसे डेडिकेटिड कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया गया था, जहां उसकी मौत हो गई। उधर, रिकांगपिओ से आइजीएमसी शिमला रेफर 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला की शुक्रवार को मौत हो गई। नेरचौक मेडिकल कालेज में ढालपुर के 82 वर्षीय अमरनाथ की शनिवार सुबह मौत हो गई। शुक्रवार देर रात सांस लेने में दिक्कत होने पर उसे वेंटीलेटर सपोर्ट पर रखा गया था।

कोरोना को मात देने वाले 400 कोरोना संक्रमितों में सबसे अधिक मंडी से 254, शिमला से 55, सोलन से 34, ऊना से 17, चंबा से 15, बिलासपुर से 13, सिरमौर से आठ और किन्नौर से चार हैं। कोरोना के 267 नए मामलों में सबसे अधिक मंडी से 55,  शिमला से 45, लाहुल स्पीति से 34, कांगड़ा से 31, कुल्लू से 25, सोलन से 17, चंबा व बिलासपुर से 16-16, हमीरपुर से 10, सिरमौर व ऊना से 9-9 पाजिटिव हैं।

धर्मशाला में छह पुलिस कर्मी संक्रमित

जिला कारागार धर्मशाला में कार्यरत छह पुलिस कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। यहां तीन दिन पूर्व एक महिला कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाई गई थी। संक्रमितों में 33 वर्षीय व्यक्ति और 56, 48, 62, 58 व 56 वर्षीय महिलाएं शामिल हैं।

रूप सिंह के स्वजन भी पाजिटिव

पूर्व मंत्री रूप सिंह के परिवार के सदस्य भी कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। वहीं, आइआइटी मंडी के नौ विद्यार्थी में पाजिटिव पाए गए है।

chat bot
आपका साथी