Himachal Coronavirus Update: प्रदेश में 122 कोरोना संक्रमित मरीज हुए स्‍वस्‍थ, छह नए मामले

Himachal Coronavirus Update प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 17414 तक पहुंच गया है। सक्रिय मामले 2571 हैं जबकि 14573 मरीज स्‍वस्‍थ हो चुके हैं। सोमवार दोपहर को आई रिपोर्ट के अनुसार 122 कोरोना संक्रमित मरीज स्‍वस्‍थ हुए हैं जबकि छह लोग संक्रमण की चपेट में आए हैं।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Mon, 12 Oct 2020 08:28 AM (IST) Updated:Mon, 12 Oct 2020 12:30 PM (IST)
Himachal Coronavirus Update: प्रदेश में 122 कोरोना संक्रमित मरीज हुए स्‍वस्‍थ, छह नए मामले
कोरोना संक्रमितों के आंकड़े में बीते दिनों से लगातार कमी आ रही है।

धर्मशाला/शिमला, जेएनएन। हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 17414 तक पहुंच गया है। सक्रिय मामले 2571 हैं, जबकि 14573 मरीज स्‍वस्‍थ हो चुके हैं। सोमवार दोपहर को आई रिपोर्ट के अनुसार 122 कोरोना संक्रमित मरीज स्‍वस्‍थ हुए हैं, जबकि छह लोग संक्रमण की चपेट में आए हैं। चंबा में तीन, किन्‍नौर में एक और शिमला में दो लोग कोराेना पाजिट‍िव पाए गए हैं। इसके अलावा बिलासपुर 18, चंबा 23, कांगड़ा दो, किन्‍नौर दो, मंडी छह, शिमला 33, सिरमौर 15 और ऊना में 23 कोरोना संक्रमित मरीज स्‍वस्‍थ हुए हैं।

कोरोना संक्रमितों के आंकड़े में बीते दिनों से लगातार कमी आ रही है। रविवार को 190 संक्रमितों ने कोरोना को मात दी और स्वस्थ हुए। कोरोना के 164 नए पाजिटिव केस आए हैं। इसके अलावा दो मरीजों की मौत हुई। प्रदेश के लोगों के लिए राहत की बात है कि बीते दिनों से मामलों में लगातार कमी आ रही है।

सीएम का 'मास्क अप कैंपेन' में भाग लेने का आह्वान

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने स्वयं और स्वजनों को कोरोना वायरस से सुरक्षित रखने के लिए प्रदेशवासियों से घरों से बाहर निकलते समय फेस मास्क का उपयोग कर भारत सरकार के 'मास्क अप कैंपेन' का भाग बनने का आह्वान किया है। उन्होंने लोगों से शारीरिक दूरी, फेस मास्क पहनना, कमरों में हवा का आवागमन बनाए रखना, भीड़ से बचना, अपने हाथों को साफ रखने जैसी कुछ सरल सावधानियां अपना कर सुरक्षित रहने का आह्वान किया। खांसते व छींकते समय कम से कम दो मीटर की दूरी बनाएं रखना सुनिश्चित किया जाना चाहिए।

chat bot
आपका साथी