Himachal Coronavirus Update: कोरोना संक्रमण के 15 मामले आने के बाद दो दिन तक बंद रहेगा धर्मशाला का उपायुक्त कार्यालय

Himachal Coronavirus Update धर्मशाला उपायुक्‍त कार्यालय के 11 कर्मचारी संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि ये कर्मचारी अलग अलग ब्रांच के हैं। बीते दिनों नगर निगम कार्यालय धर्मशाला के 15 कर्मचारी एक साथ संक्रमित पाए गए थे। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 31 हजार के पार हो गया है।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Thu, 19 Nov 2020 07:50 AM (IST) Updated:Thu, 19 Nov 2020 05:03 PM (IST)
Himachal Coronavirus Update:  कोरोना संक्रमण के 15 मामले आने के बाद दो दिन तक बंद रहेगा धर्मशाला का उपायुक्त कार्यालय
हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 31 हजार के पार हो गया है।

धर्मशाला, जेएनएन। हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 31 हजार के पार हो गया है। धर्मशाला उपायुक्‍त कार्यालय के 11 कर्मचारी संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि, ये कर्मचारी अलग अलग ब्रांच के हैं। उपायुक्त कार्यालय में कोविड-19 के 15 मामले पाये जाने पर उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति ने उपायुक्त कार्यालय परिसर को अगले 48 घंटे के लिए बंद करने के आदेश जारी किये है। उन्होंने कहा कि एसओपी के अनुसार उपायुक्त कार्यालय के सैनिटाइजेशन का कार्य किया जाएगा और उसके बाद ही 23 नवंबर, 2020 को कार्यालय खोला जाएगा।

वीरवार दोपहर आई रिपोर्ट के अनुसार प्रदेशभर में 681 कोरोना संक्रमित मरीज स्‍वस्‍थ हुए हैं। इसके अलावा 48 नए मामले सामने आए हैं। कुल्‍लू में पांच, मंडी में दो, सोलन में आठ और शिमला में 33 लोगों की रिपोर्ट पॉजिट‍िव पाई गई है। वहीं स्‍वस्‍‍थ होने वालों में बिलासपुर से 28, चंबा 50, हमीरपुर एक, किन्‍नौर 11, कुल्‍लू 64, लाहुल-स्‍पीति आठ, मंडी में 364, शिमला में 111, सिरमौर 12, सोलन 28 व ऊना के चार मरीज शामिल हैं।

संक्रमितों की कुल संख्‍या 31449 तक पहुंच गई है। सक्रिय मामले 6261 हो गए हैं, जबकि 24683 मरीज स्‍वस्‍थ हो चुके हैं। बुधवार को 661 नए मामले सामने आए, जबकि 519 मरीज स्‍वस्‍थ हुए। कोरोना संक्रमण से अब तक 475 लोग जान गंवा चुके हैं।

प्रदेश में वीरवार सुबह कोरोना संक्रमित दो मरीजों की मौत हो गई। बगला मोहल्‍ला मंडी के 56 वर्षीय व्‍यक्‍त‍ि और बिलासपुर सदर मेन मार्केट के 72 वर्षीय व्‍यक्‍त‍ि की मौत हुई है। दोनों नेरचौक मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन थे।

chat bot
आपका साथी