Himachal Coronavirus Update: नेरचौक में कुल्‍लू की 76 वर्षीय काेरोना संक्रमित महिला की मौत

Himachal Coronavirus Update प्रदेश में कोरोना संक्रमितों के आंकड़े एक बार फ‍िर तेजी से बढ़ोतरी होने लगी है। नेरचौक मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमित कुल्लू की 76 वर्षीय महिला की मौत हो गई। महिला पतलीकूहल की रहने वाली थी।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Mon, 02 Nov 2020 06:59 AM (IST) Updated:Mon, 02 Nov 2020 08:50 AM (IST)
Himachal Coronavirus Update: नेरचौक में कुल्‍लू की 76 वर्षीय काेरोना संक्रमित महिला की मौत
नेरचौक मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमित कुल्लू की 76 वर्षीय महिला की मौत हो गई।

धर्मशाला, जेएनएन। हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों के आंकड़े एक बार फ‍िर तेजी से बढ़ोतरी होने लगी है। नेरचौक मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमित कुल्लू की 76 वर्षीय महिला की मौत हो गई। महिला पतलीकूहल की रहने वाली थी। 26 अक्‍टूबर को महिला को कुल्‍लू अस्‍पताल से नेरचौक मेडिकल कॉलेज एवं अस्‍पताल में शिफ्ट किया गया था व वह वेंटिलेटर स्‍पोर्ट पर थीं। सोमवार सुबह करीब सवा छह बजे महिला की मौत हो गई।

संक्रमितों का आंकड़ा 22 हजार के पार हो चुका है। रविवार को भी कोरोना संक्रमण के 205 नए मामले सामने आए, जबकि 102 मरीज ही स्‍वस्‍थ हुए। सक्रिय मामलों में भी बढ़ोतरी हुई है व आंकड़ा फ‍िर से तीन हजार के पार हो सकता है। प्रदेश में 2973 सक्रिय मामले हैं। इसके अलावा 18940 मरीज स्‍वस्‍थ हुए हैं। अब तक 320 मरीज जान गंवा चुके हैं।

मंडी जिला में सबसे अधिक 570 सक्रिय मामले हैं, जबकि कुल्‍लू में 500 व शिमला में 480 मरीज हैं। कोरोना संक्रमण से सबसे ज्‍यादा मौत शिमला जिला में 68 हुई हैं।

chat bot
आपका साथी