Himachal Coronavirus Update: कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों का आंकड़ा दो हजार से नीचे आया

Himachal Coronavirus Update हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा थमने लगा है। कोरोना के सक्रिय मामले दो हजार से नीचे आ गए हैं जो एक बड़ी राहत की खबर है। कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले 1830 ही बाकी रहे हैं।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Mon, 04 Jan 2021 07:43 AM (IST) Updated:Mon, 04 Jan 2021 07:43 AM (IST)
Himachal Coronavirus Update: कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों का आंकड़ा दो हजार से नीचे आया
हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा थमने लगा है।

धर्मशाला, जेएनएन। हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा थमने लगा है। कोरोना के सक्रिय मामले दो हजार से नीचे आ गए हैं, जो एक बड़ी राहत की खबर है। कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले 1830 ही बाकी रहे हैं। रविवार को मात्र 63 लोग कोरोना पॉजिट‍िव पाए गए, जबकि 433 मरीज स्‍वस्‍थ हुए। कोरोना संक्रमितों की कुल संख्‍या 55686 हो गई है। 52876 मरीज स्‍वस्‍थ हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें: हिमाचल के विशेष गर्ग ने CAT में हासिल किए 99.99 फीसद अंक, सुंदर पिचाई से हुए प्रेरित

हिमाचल प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस से छह लोगों की मौत हुई, जबकि नए 67 पॉजिटिव केस आए। मरने वालों में कांगड़ा में तीन, हमीरपुर, मंडी और ऊना जिले में एक-एक व्यक्ति है। प्रदेश में अब तक कोरोना 932 लोगों की मौत हो चुकी है। बहुत दिन बाद पॉजिटिव केस की रफ्तार कम हुई है। 

chat bot
आपका साथी