Himachal Coronavirus Update: प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 106 नए मामले, 521 मरीज हुए स्‍वस्‍थ

Himachal Coronavirus Update कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 45064 तक पहुंच गया है। सोमवार दोपहर तक कोरोना संक्रमण के 106 नए मामले सामने आए हैं जबकि 521 मरीज स्‍वस्‍थ हुए। बिलासपुर में 13 कांगड़ा 38 किन्‍नौर एक शिमला 36 व ऊना में 19 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिट‍िव पाई गई है।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Mon, 07 Dec 2020 07:35 AM (IST) Updated:Mon, 07 Dec 2020 01:00 PM (IST)
Himachal Coronavirus Update: प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 106 नए मामले, 521 मरीज हुए स्‍वस्‍थ
कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 45064 तक पहुंच गया है।

धर्मशाला, जेएनएन। हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 45064 तक पहुंच गया है। सोमवार दोपहर तक कोरोना संक्रमण के 106 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 521 मरीज स्‍वस्‍थ हुए। बिलासपुर में 13, कांगड़ा 38, किन्‍नौर एक, शिमला 36 व ऊना में 19 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिट‍िव पाई गई है। इसके अलावा स्‍वस्‍थ होने वालों में बिलासपुर में 50, चंबा में 34, हमीरपुर 100, किन्‍नौर 23, कुल्‍लू 40, मंडी 216, सिरमौर 10, सोलन 24 व ऊना के भी 24 लोग शामिल हैं।

सक्रिय मामले 7850 हो गए हैं, जबकि 36444 मरीज स्‍वस्‍थ हो चुके हैं। कोरोना संक्रमण से 726 मरीजों की मौत हो चुकी है। सोमवार सुबह नेरचौक मेडिकल कॉलेज में दो मरीजों की मौत हो गई। 58 वर्षीय व्‍यक्‍त‍ि मंडी जिला के चच्‍योट क्षेत्र का रहने वाला था। इसके अलावा दूसरा मरीज करसोग क्षेत्र का निवासी था।

कोरोना से 11 की मौत, 553 नए संक्रमित मामले

हिमाचल प्रदेश में रविवार को एक हफ्ते बाद कोरोना पॉजिटिव केस का आंकड़ा 600 से नीचे पहुंचा है। प्रदेश में कोरोना से 11 संक्रमितों की मौत के साथ 553 नए पॉजिटिव केस आए हैं। साथ ही 520 संक्रमितों ने कोरोना को मात दी। अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 44958 हो गई है, जबकि 35923 ने बीमारी को मात दी है।  कोरोना एक्टिव मामले 8269 हो गए हैं। कोरोना से शिमला व कांगड़ा में चार- चार, मंडी में दो और हमीरपुर में एक व्यक्ति की मौत हुई है।

बाजार बंद रहने से भीड़ पर लगा विराम

हिमाचल प्रदेश में रविवार को बाजार बंद रखने के फैसले से भीड़ पर अंकुश लगा है। केवल दूध, सब्जी और दवा की दुकानें ही रविवार को खुली रहीं। यह दूसरा रविवार था जब बाजार पूरी तरह से बंद रहे। ढाबे बंद रहने से पर्यटकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। शनिवार को वर्क फ्रॉम होम और रविवार को अवकाश के साथ बाजार बंद होने के बाद अब सोमवार को दो दिन बाद कार्यालयों और सड़कों पर चहल-पहल होगी। मुख्य सचिव अनिल खाची ने कहा कि कोरोना संक्रमण रोकने और भीड़ कम करने के लिए रविवार को बाजारों को बंद रखने के फैसले का असर भी हो रहा है।

chat bot
आपका साथी