हिमाचल कांग्रेस अध्‍यक्ष की घेराबंदी में वरिष्ठ नेताओं का हाथ, मंडी के बाद सभी जिलों में दिख सकता है विरोध

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी में मचा घमासान अब ज्वाला बनकर फूट गया है। लंच डिप्लोमेसी से हुई शुरुआत के बाद मंडी में घमासान मच गया।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Tue, 30 Jun 2020 09:29 AM (IST) Updated:Tue, 30 Jun 2020 09:29 AM (IST)
हिमाचल कांग्रेस अध्‍यक्ष की घेराबंदी में वरिष्ठ नेताओं का हाथ, मंडी के बाद सभी जिलों में दिख सकता है विरोध
हिमाचल कांग्रेस अध्‍यक्ष की घेराबंदी में वरिष्ठ नेताओं का हाथ, मंडी के बाद सभी जिलों में दिख सकता है विरोध

शिमला, जेएनएन। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी में मचा घमासान अब ज्वाला बनकर फूट गया है। लंच डिप्लोमेसी से हुई शुरुआत के बाद मंडी में घमासान मच गया। विरोधी धड़े ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर की घेराबंदी शुरू कर दी है। सूत्रों की माने तो पर्दे के पीछे पार्टी के ही वरिष्ठ नेताओं का हाथ है। आने वाले दिनों में यह विरोध सभी जिलों में देखने को मिलेगा।

कुलदीप सिंह राठौर की घेरेबंदी की तैयारी उनकी ताजपोशी से ही शुरू हो गई थी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के गठन में भी इसी वजह से देरी हुई थी। पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेता चाहते थे कि कार्यकारिणी के गठन में उनकी राय भी ली जाए। इसके लिए समन्वय समिति बनाने की मांग उठी थी, लेकिन पार्टी हाईकमान ने समन्वय समिति न बनाकर पार्टी अध्यक्ष की ओर से भेजी गई सूची को ही अनुमोदित किया। पार्टी सूत्रों की माने तो कुलदीप राठौर अध्यक्ष पद के तलबगारों के गले नहीं उतर पा रहे हैं। विरोधी खेमे ने उनके खिलाफ पूरा चिट्ठा बनाकर पार्टी हाईकमान को भेजा है। कई बार ऐसी शिकायतें हाईकमान को भेजी जा चुकी हैं।

पंचायत चुनाव से पहले विरोध से होगा नुकसान

हिमाचल में इसी साल पंचायत और शहरी निकाय के चुनाव होने हैं। पार्टी के भीतर चले इस घमासान से पार्टी को नुकसान होगा। पार्टी ने भी इस पर सख्त रुख अपनाया है। कांग्रेस अनुशासन समिति ने इस मामले की पूरी रिपोर्ट तलब कर ली है।

हाईकमान को भेजी जाएगी पूरी रिपोर्ट

पार्टी में क्या चल रहा है, इसकी जानकारी मिली है। लिखित तौर पर मामला सामने आने पर पार्टी हाईकमान को रिपोर्ट भेजी जाएगी। अध्यक्ष बनने से पहले और बाद में ईमानदारी से काम किया है, पार्टी के लिए ही पूरी तरह से समर्पित हूं। -कुलदीप सिंह राठौर, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष।

chat bot
आपका साथी