हिमाचल भाजपा कार्यसमिति की बैठक 25 अगस्‍त को, मुख्‍यमंत्री सहित केंद्रीय नेता भी हाेंगे शामिल

Himachal BJP Working Committe भाजपा के प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्‍वाल ने बताया पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की प्रथम सेमी-वर्चुअल बैठक 25 अगस्त मंगलवार को होगी।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Thu, 20 Aug 2020 05:09 PM (IST) Updated:Thu, 20 Aug 2020 05:09 PM (IST)
हिमाचल भाजपा कार्यसमिति की बैठक 25 अगस्‍त को, मुख्‍यमंत्री सहित केंद्रीय नेता भी हाेंगे शामिल
हिमाचल भाजपा कार्यसमिति की बैठक 25 अगस्‍त को, मुख्‍यमंत्री सहित केंद्रीय नेता भी हाेंगे शामिल

शिमला, जेएनएन। भाजपा के प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्‍वाल ने बताया पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की प्रथम सेमी-वर्चुअल बैठक 25 अगस्त मंगलवार को होगी। यह बैठक भाजपा मुख्यालय दीपकमल में होनी निश्चित हुई है। बैठक की अध्यक्षता भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप करेंगे। उन्होंने बताया बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित केंद्र व प्रदेश के वरिष्ठ नेता वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहेंगे। बैठक सुबह 10.30 बसे से शाम साढ़े पांच बजे चलेगी।

त्रिलोक जम्वाल ने बताया कि बैठक में प्रदेश पदाधिकारी, 2017 विधानसभा चुनाव के सभी प्रत्याशी, सांसद, मोर्चों के प्रदेश अध्यक्ष व महामंत्री, सभी जिला अध्यक्ष एवं महामंत्री और सभी मंडलों के अध्यक्ष उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया बैठक वर्चुअल माध्यम से हो रही है, इसलिए प्रत्येक जिला मुख्यालय में एलईडी, प्रोजेक्टर लगाए जाएंगे। बैठक में अपेक्षित श्रेणी के सभी नेता व कार्यकर्ता अपने-अपने जिला में उपस्थित रहेंगे। त्रिलोक जम्वाल ने बताया इस दौरान कोरोना महामारी को लेकर प्रदेश सरकार की आेर से जारी दिशा निर्देशों का पूर्णत: पालन किया जाएगा।

भाजपा महामंत्री ने बताया प्रदेश कार्यसमिति की प्रथम सेमी वर्चुअल बैठक के आयोजन के लिए वीरवार को  प्रदेश कार्यालय दीप कमल चक्कर में प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप की अध्यक्षता में एक कार्य योजना बैठक का आयोजन भी किया गया।

chat bot
आपका साथी