Himachal Weather Forecast: भारी बर्फबारी से जनजीवन बेहाल, कुछ दिन राहत दे सकता है मौसम

Himachal Weather Forecast हिमाचल प्रदेश में मौसम के तीखे तेवरों से लोगों को राहत मिल सकती है।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Thu, 30 Jan 2020 08:18 AM (IST) Updated:Thu, 30 Jan 2020 04:02 PM (IST)
Himachal Weather Forecast: भारी बर्फबारी से जनजीवन बेहाल, कुछ दिन राहत दे सकता है मौसम
Himachal Weather Forecast: भारी बर्फबारी से जनजीवन बेहाल, कुछ दिन राहत दे सकता है मौसम

शिमला/धर्मशाला, जेएनएन। मौसम के तीखे तेवरों से लोगों को राहत मिल सकती है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ कमजोर पडऩे के बाद 30 जनवरी से पांच फरवरी तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम साफ रहने की संभावना है। इससे तापमान में सुधार आएगा। मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि पांच फरवरी तक अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हो सकती है, जबकि निचले इलाकों में मौसम साफ रहेगा।

दो दिन हुई बर्फबारी के कारण लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। प्रदेश में शीतलहर तेज हो गई है। बर्फबारी के कारण कुल्लू जिला में 30 सड़कें बंद रहीं। बर्फ अधिक होने से कुल्लू जिला के कई क्षेत्रों में बुधवार को बच्चे स्कूल नहीं पहुंच पाए। मनाली शहर में पांच इंच तक बर्फ होने से बस सेवा ठप हो गई। कुल्लू से मनाली जा रही बसें पतलीकूहल से आगे नहीं बढ़ पाईं।

बर्फबारी को देखते हुए प्रशासन ने सैलानियों के काफिले को नेहरुकुंड में ही रोका गया है। अटल रोहतांग सुरंग के साउथ पोर्टल में तीन फीट से अधिक बर्फबारी हुई है। इससे सुरंग का निर्माण कार्य प्रभावित हुआ है। पर्यटन स्थल रोहतांग में अब तक चार फीट, राहनीनाला में साढ़े तीन फीट, मढ़ी में तीन फीट, राहलाफाल व गुलाबा में दो फीट जबकि कोठी व सोलंगनाला में डेढ़ फीट से अधिक बर्फबारी हुई है। लाहुल घाटी में भी जनजीवन प्रभावित हुआ। लाहुल स्पीति के जिला मुख्यालय केलंग में आधा फीट, योचे, छिका, रीरिक, नेनगहार, दारचा व कोकसर में दो फीट, सिस्सू, गोंधला में डेढ़ फीट तथा पटन वैली में आधा फीट से पौना फीट तक बर्फ गिरी है। मंडी जिले के बर्फबारी प्रभावित सराज, नाचन व अन्य क्षेत्रों में हालात सामान्य नहीं हो पाए हैं। मंडी जिले में 11 सड़कें बंद रहीं।

बर्फबारी से हुआ नुकसान

राजधानी शिमला में मंगलवार देर रात शुरू हुई बर्फबारी बुधवार सुबह सात बजे तक जारी रही। शिमला में कुछ क्षेत्रों में सड़कों पर बर्फ अधिक होने से वाहन नहीं चले। इस कारण कर्मचारियों को पैदल कार्यालय पहुंचना पड़ा। चंबा जिले में डलहौली व पांगी में बर्फबारी हुई। जिले के डलहौजी के परिहार क्षेत्र में बुधवार को पहाड़ी दरकी। इस कारण चंबा-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग करीब चार घंटे बंद रहा। जिले में बारिश व बर्फबारी के कारण इस बार लोक निर्माण विभाग को 7.44 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। विकास खंड सलूणी की पंचायत बड़का के बिरोला में मकान व चिरोटी गांव में पशुशाला की छत बर्फबारी के कारण गिर गई।

chat bot
आपका साथी