सेना से सेवानिवृत्‍त होने के बाद डीआइजी पुलिस कार्यालय धर्मशाला में तैनात मुख्‍य आरक्षी कृष्‍ण कुमार का निधन

Himachal Police Jawan Death ग्राम पंचायत डरोह के कस्बा गांव से डीआइजी कार्यालय धर्मशाला में तैनात मानक मुख्य आरक्षी कृष्ण कुमार शर्मा (एक्ससर्विस मैन) की धर्मशाला में हृदयाघात से निधन हो गया। उनके निधन से गांव में शोक है।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Wed, 06 Oct 2021 08:32 AM (IST) Updated:Wed, 06 Oct 2021 08:45 AM (IST)
सेना से सेवानिवृत्‍त होने के बाद डीआइजी पुलिस कार्यालय धर्मशाला में तैनात मुख्‍य आरक्षी कृष्‍ण कुमार का निधन
डीआइजी कार्यालय धर्मशाला में तैनात मानक मुख्य आरक्षी कृष्ण कुमार शर्मा की हृदयाघात से निधन हो गया।

डरोह, संवाद सूत्र। Himachal Police Jawan Death, ग्राम पंचायत डरोह के कस्बा गांव से डीआइजी कार्यालय धर्मशाला में तैनात मानक मुख्य आरक्षी कृष्ण कुमार शर्मा (एक्ससर्विस मैन) की धर्मशाला में हृदयाघात से निधन हो गया। उनके निधन से गांव में शोक है। उनके निधन से पत्नी अरुणा शर्मा, बेटी तान्या शर्मा और बेटा अभिषेक रो-रोकर बेहाल हैं। उन्होंने आर्मी में करीब 22 वर्ष सेवाएं दी तथा भारतीय सेना से हवलदार पद से सेवानिवृत्‍त होने के उपरांत फिर पुलिस में सेवा ज्वाइन की तथा करीब 12 वर्ष यहां भी सेवाएं दी। उन्होंने अप्रैल 2022 में पुलिस विभाग से सेवानिवृत्‍त होना था, इनका अंतिम संस्कार मंगलवार को पूर्ण सम्मान के साथ धर्मशाला से आई गार्द ने शोक सलामी देकर इनके पैतृक गांव डरोह के खबली शमशान घाट में किया गया।

धर्मशाला से डीआइजी सुमेधा द्विवेदी, डीएसपी मुनीश डढवाल, डीएसपी गुरबचन सिंह, एसएचओ संजीव गौतम, इंस्पेक्टर क्राइम ब्रांच बहादुर सिंह, एलओ श्याम लाल और आइजी कार्यालय का समस्त स्टाफ इनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुआ और श्रद्धासुमन अर्पित किए।

डीआइजी सुमेधा द्विवेदी अपने स्टाफ के साथ उनके घर पहुंची तथा इस दुखद घड़ी में परिवार को सांत्वना दी तथा प्रारंभिक रूप से 25 हज़ार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की। इस दुखद घड़ी में विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार के साथ ब्‍लाक समिति सदस्य गगू शर्मा, पंचायत प्रधान पंकज चौधरी, उपप्रधान बिंटू भूरिया समस्त गांववासियों ने दुखद परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की।

सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवक घायल

शाहपुर। पुलिस थाना शाहपुर के तहत रैत में सोमवार रात तेज रफ्तार बाइक की कार से टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार तीन युवक घायल हुए हैं। घायलों संदीप निवासी नगरोटा बगवां, अमित व रणजीत निवासी नेरटी को डाक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज एवं अस्पताल टांडा में भर्ती करवाया है। शाहपुर थाना के जांच अधिकारी संजय ने इस बाबत पुष्टि की है।

chat bot
आपका साथी