पातका गांव के हर्षित ने पास की एनडीए परीक्षा

संवाद सूत्र हरिपुर हरिपुर तहसील के अंतर्गत आने वाली पंचायत महेवा के पातका गांव के हषि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Sep 2020 08:28 PM (IST) Updated:Fri, 18 Sep 2020 08:28 PM (IST)
पातका गांव के हर्षित ने पास की एनडीए परीक्षा
पातका गांव के हर्षित ने पास की एनडीए परीक्षा

संवाद सूत्र, हरिपुर : हरिपुर तहसील के अंतर्गत आने वाली पंचायत महेवा के पातका गांव के हर्षित गुलेरिया ने पहली ही बार में एनडीए की परीक्षा पास कर ली है। हर्षित के पिता उपविद्र चंद भारतीय सेना से ऑनरी कैप्टन के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं, जबकि दादा सूबेदार मेहर चंद ने द्वितीय विश्व युद्ध में भाग लिया था और पदक विजेता थे। हर्षित की माता का नाम चंचला देवी है, जोकि फीमेल हेल्थ वर्कर हैं। हर्षित ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई डीएवी बनखंडी से की है। हर्षित ने एनडीए में 84वां रैंक हासिल किया है।

chat bot
आपका साथी