धर्मशाला में विधायक विशाल नेहरिया से मिला गद्दी यूनियन का प्रतिनिधिमंडल, उठाई ये मांगें

Gaddi Union हिमालयन गद्दी यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल पदाधिकारी रमेश मस्ताना की अध्यक्षता में धर्मशाला के विधायक विशाल नेहरिया से मिला। उन्होंने कहा प्रदेश में धोगरी सीपी हाली बाड़ी लोहार डागी उपजातियां आज एक अंधेरा सा जीवन जीने को मजबूर हैं।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Wed, 04 Nov 2020 12:32 PM (IST) Updated:Wed, 04 Nov 2020 12:32 PM (IST)
धर्मशाला में विधायक विशाल नेहरिया से मिला गद्दी यूनियन का प्रतिनिधिमंडल, उठाई ये मांगें
हिमालयन गद्दी यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल धर्मशाला के विधायक विशाल नेहरिया से मिला।

धर्मशाला, जेएनएन। हिमालयन गद्दी यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल पदाधिकारी रमेश मस्ताना की अध्यक्षता में धर्मशाला के विधायक विशाल नेहरिया से मिला। उन्होंने कहा प्रदेश में धोगरी, सीपी, हाली, बाड़ी, लोहार, डागी, उपजातियां आज एक अंधेरा सा जीवन जीने को मजबूर हैं। सन 1864 के सेटलमेंट कांगड़ा के रिकार्ड अनुसार गद्दी समुदाय की 13 उपजातियां थीं जो दो भागों में बांटी गई थी। ब्राह्मण भट, राजपूत, ठाकुर, राठी, खत्री, तरखान व धोगरी, सिप्पी, हाली, बाढ़ी लोहार आदि। यूनियन हिमाचल सरकार के समक्ष मांग करती रही है कि 150 साल पुराना सेटलमेंट रिकार्ड के हिसाब से इन उपजातियों का राजस्व रिकार्ड दुरुस्त कर गद्दी शब्द जोड़ा जाए। यूनियन कई सालों से इस मांग को रख रही थी व कई बड़े नेताओं ने इस बात पर टालमटोल के सिवा कुछ नहीं किया। विधायक विशाल नेहर‍िया ने उन्‍हें सरकार के समक्ष बात रखने का आश्‍वासन दिया है।

chat bot
आपका साथी