हिमाचल में पहाड़ों पर बर्फबारी से ऊंचाई वाले इलाकों में ठंड का अहसास, मैदानों में बारिश से मौसम सुहावना

Fresh Snowfall in Himachal पहाड़ों पर अगस्‍त माह के अंतिम पखवाड़े में ही ठंड ने दस्तक दे दी है। 14 हजार फीट से ऊंची पहाड़ियों में शुक्रवार शाम व शनिवार सुबह बर्फ के फाहे गिरे हैं। चोटियों पर बर्फबारी और लाहुल व मनाली घाटी में बारिश हुई है

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Sat, 21 Aug 2021 12:11 PM (IST) Updated:Sat, 21 Aug 2021 12:11 PM (IST)
हिमाचल में पहाड़ों पर बर्फबारी से ऊंचाई वाले इलाकों में ठंड का अहसास, मैदानों में बारिश से मौसम सुहावना
14 हजार फीट से ऊंची पहाड़ियों में शुक्रवार शाम व शनिवार सुबह बर्फ के फाहे गिरे हैं।

मनाली, जागरण संवाददाता। Fresh Snowfall in Himachal, पहाड़ों पर अगस्‍त माह के अंतिम पखवाड़े में ही ठंड ने दस्तक दे दी है। 14 हजार फीट से ऊंची पहाड़ियों में शुक्रवार शाम व शनिवार सुबह बर्फ के फाहे गिरे हैं। चोटियों पर बर्फबारी और लाहुल व मनाली घाटी में बारिश हुई है, जिससे मौसम ठंडा हो गया। हालांकि अभी बर्फबारी ऊंची पहाड़ियों में ही हुई है। लेकिन मौसम के मिजाज ऐसे ही रहे तो बर्फबारी निचले इलाकों में भी हो सकती है। इस कारण भेड़ पलकों की दिक्कत बढ़ा सकती है। इन दिनों लाहुल स्पीति के कुंजुम पास, लोसर, छोटा दड़ा, ग्राम्फु, बारालाचा, भरतपुर सिटी, पटसेउ, दारचा, शिंकुला, छिका रारिक, नेनगार, गवाड़ी, चोखग, मायड़ घाटी और पांगी घाटी में सैकड़ों भेड़ पालक अपनी भेड़ बकरी के साथ डेरा डाले हुए हैं। हालांकि अगस्त के बाद भेड़ पालक मैदानी क्षेत्रो का रुख करना शुरू कर देते है लेकिन इस बार 15 अगस्त के बाद ही मौसम ने करबट बदल कर इन भेड़ पालको की दिक्कत बढ़ाई है। 19 अगस्त 2019 को भी हुई बर्फबारी ने भेड़ पालकों की जान खतरे में डाल दी थी।

इस बार समय से पहले ही पहाड़ों में बर्फबारी होने से ठंड का अहसास होने लगा है। हालांकि प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम सुहावना ही रहता है। लेकिन बर्फबारी होने से ठंड बढ़ गई है। 22 सितंबर 2018 को भी भारी बर्फबारी लाहुल स्पीति में जन जीवन को अस्त व्यस्त कर चुकी है। मनाली की ऊंचाई वाली पहाड़ियों धुंधी जोत, मकरबेद-शिकरबेद, हनुमान टिब्बा, इंद्र किला, चंद्रखणी, भृगु व दशौहर की पहाडिय़ों सहित लाहुल घाटी के बारालाचा, शिंकुला जोत, कुंजंम जोत, छोटा व बड़ा शिघरी ग्लेशियर, लेडी ऑफ केलांग व नील कंठ की पहाडिय़ों सहित चन्द्रभागा पीक में हल्की बर्फ बारी हुई है।

यह भी पढ़ें: Himachal Weather Update: प्रदेश के दस जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, भूस्‍खलन का भी खतरा

chat bot
आपका साथी