Himachal TET: 14 हजार अभ्‍यर्थी देंगे आज अध्‍यापक पात्रता परीक्षा

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से संचालित की जाने वाली अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) रविवार को होगी।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Sun, 10 Nov 2019 08:20 AM (IST) Updated:Sun, 10 Nov 2019 08:20 AM (IST)
Himachal TET: 14 हजार अभ्‍यर्थी देंगे आज अध्‍यापक पात्रता परीक्षा
Himachal TET: 14 हजार अभ्‍यर्थी देंगे आज अध्‍यापक पात्रता परीक्षा

धर्मशाला, जेएनएन। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से संचालित की जाने वाली अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) रविवार को होगी। सुबह व शाम दो सत्र में होने वाली परीक्षा में टेट नॉन मेडिकल व भाषा अध्यापकों की कुल 14,395 अभ्यर्थी देंगे। शिक्षा बोर्ड के सचिव धर्मेश रमोत्रा ने बताया कि रविवार सुबह 10 बजे से साढ़े 12 तक नॉन मेडिकल व एलटी की परीक्षा दो बजे से साढ़े चार बजे तक होगी। नॉन मेडिकल के लिए 8519 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। नॉन मेडिकल परीक्षा के लिए प्रदेशभर में 47 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। वहीं एलटी टेट के लिए 5876 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया है। यह परीक्षा 39 परीक्षा केंद्रों में होगी।

इसके अलावा 12 नवंबर को सुबह के सत्र टेट आट्र्स की परीक्षा होगी। उक्त परीक्षा के लिए 22,828 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया है तथा उक्त परीक्षा के लिए 96 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सायंकालीन सत्र में मेडिकल की परीक्षा होगी, जिसके लिए 6058 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है तथा यह परीक्षा 45 परीक्षा केंद्रों में होगी।

chat bot
आपका साथी