हिमाचल व गुजरात में 18 को खिलेगा कमल : ध्वाला

संवाद सहयोगी, ज्वालामुखी : गुजरात में चुनावी ड्यूटी से वापस लौटे पूर्व मंत्री रमेश ध्वाला ने क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Dec 2017 09:52 PM (IST) Updated:Tue, 12 Dec 2017 09:52 PM (IST)
हिमाचल व गुजरात में 18 को खिलेगा कमल : ध्वाला
हिमाचल व गुजरात में 18 को खिलेगा कमल : ध्वाला

संवाद सहयोगी, ज्वालामुखी : गुजरात में चुनावी ड्यूटी से वापस लौटे पूर्व मंत्री रमेश ध्वाला ने कहा कि गुजरात व हिमाचल में 18 दिसंबर को कमल खिलेगा। गुजरात में लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों व कार्यक्रमों से भली भाति परिचित हैं और काग्रेस अपने हथकंडों की बदौलत धरातल की ओर चली गई है। उन्होंने कहा कि हार सामने देख काग्रेसी नेता व कार्यकर्ता चरित्रहनन की राजनीति पर उतर आई है। उनकी जीभ बेलगाम हो गई है। काग्रेसी अपना कद भी नहीं देखते कि किसके खिलाफ क्या बोलने जा रहे हैं। बकौल ध्वाला, गुजरात के बड़ौदा क्षेत्र में उन्होंने चुनाव प्रचार किया है वहा पर हिमाचल के बहुत से लोग उनको मिले, उन्होंने खुद कहा कि व्यापार में आशातीत बढ़ोतरी मोदी के कारण है। हिमाचल में भी काग्रेस सत्ता से बुरी तरह से बाहर होगी। काग्रेस का पूरे देश में कोई नाम लेने वाला नहीं नजर आ रहा है। उनके साथ भाजपा नेता विमल चौधरी व एसके ठाकुर भी गुजरात चुनाव प्रचार के लिए गए थे।

chat bot
आपका साथी