कोरोनाकाल के दौरान रोड सेफ्टी में फ्लाइंग स्क्वाड धर्मशाला का सराहनीय योगदान

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी उड़न दस्ता डॉ. संजय कुमार की अगुवाई में परिवहन विभाग की टीम ने कुछ महीनों में सराहनीय योगदान दिया है। वर्ष 2020-21 में भी 15 अक्‍टूबर 2020 तक 2300 गाड़ियों का निरीक्षण किया गया तथा 631 चालान और 8 लाख रुपये चालकों से जुर्माना बसूल किया गया।

By Richa RanaEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 08:56 AM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 08:56 AM (IST)
कोरोनाकाल के दौरान रोड सेफ्टी में फ्लाइंग स्क्वाड धर्मशाला का सराहनीय योगदान
परिवहन विभाग की टीम ने कुछ महीनों में रोड सेफ्टी में सराहनीय योगदान दिया है।

धर्मशाला, जागरण। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी उड़न दस्ता डॉ. संजय कुमार की अगुवाई में परिवहन विभाग की टीम ने रोड सेफ्टी में कुछ महीनों में सराहनीय योगदान दिया है। वर्ष 2019-20 में टीम ने कुल 10000 वाहनों ( बसों, कॉन्ट्रैक्ट कैरिज, वॉल्वो बस, ट्रक, टैक्सी, स्कूल बसों, दोपहिया वाहन इत्यादि का निरीक्षण तथा 3790 वाहनों का चालान करके 67.69 लाख राशि जुर्माने के रूप में बसूल की I

लॉकडाउन और कोरोना कॉल में भी जब जरूरी सामान ढोने वाले वाहनों को छोड़ कर सभी गाड़ियों का आगमन बंद था तो भी उन्होंने लगातार कोरोना/सरकारी आदेशों के अनुसार निगरानी जारी रखी I वर्ष 2020-21 में भी 15 अक्‍टूबर 2020 तक 2300 गाड़ियों का निरीक्षण किया गया तथा 631 चालान और 8 लाख रुपये बिगड़ैल चालकों से जुर्माना बसूल कर सरकारी खजाने में जमा करवाया गया I

उन्होंने बताया की बिगड़ैल चालकों पर शिकंजा तथा सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित करने का अभियान जारी रहेगा तथा निरीक्षण व चालान करने के साथ वहां चालकों को सड़क सुरक्षा, ई -परिवहन सेवाओं, माननीय न्यायालय व सरकारी आदेशों के बारे में समझाया जाता है ताकि सड़क सुरक्षा को जीवन का एक हिस्सा बनाया जा सके I

chat bot
आपका साथी