भाजपा नेता की फर्जी फेसबुक आइडी बना पैसे मांगे

ज्वालामुखी मंडल भाजपा अध्यक्ष मान चंद राणा की फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर पैसे की मांग की गई

By JagranEdited By: Publish:Fri, 31 Jul 2020 08:42 PM (IST) Updated:Fri, 31 Jul 2020 08:42 PM (IST)
भाजपा नेता की फर्जी फेसबुक आइडी बना पैसे मांगे
भाजपा नेता की फर्जी फेसबुक आइडी बना पैसे मांगे

संवाद सहयोगी, ज्वालामुखी : ज्वालामुखी मंडल भाजपा अध्यक्ष मान चंद राणा की फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर उनके रिश्तेदारों को मैसेंजर पर संदेश भेजकर पैसों देने की गुहार लगाई गई। किसी रिश्तेदार से 20 हजार तो अन्य से 15 हजार रुपये देने की मांग की। मान चंद को इस बात की सूचना देर शाम उनके ही रिश्तेदारों ने दी गई। उसके बाद उन्होंने अपनी फेसबुक आइडी का पासवर्ड बदला और स्टेटस अपडेट कर लोगों को जानकारी दी कि उनकी नकली फेसबुक आइडी बनाकर कुछ असामाजिक तत्व उनके नाम पर मदद की गुहार लगाकर पैसे मांग रहे हैं। उन्होंने लिखा कि कोई भी व्यक्ति इन शातिरों के झांसे में न आए और न ही किसी तरह के पैसे दें।

मान सिंह राणा की फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर उनकी तरफ से एक रिश्तेदार को मैसेज किया गया। इसमें कहा गया 'प्रणाम अंकल जी, मुझे आपकी एक हेल्प चाहिए और इमरजेंसी है।' उसके बाद उन्हें बैंक अकाउंट नंबर भेजकर उसमें 20 हजार रुपये डालने की गुहार लगाई जाती है। इसका पता चलते ही मान चंद ने थाना खुंडियां में शिकायत दर्ज करवाई है। साथ ही डीएसपी ज्वालामुखी तिलक राज शांडिल को भी मामले से अवगत करवाया है। डीएसपी ने कहा कि पुलिस लगातार लोगों को जागरूक करती है कि वह ऐसे किसी झांसे में न आएं।

chat bot
आपका साथी