Global Investors Meet: लघु उद्योगों से हिमाचल के 10 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार, पढ़ें पूरी खबर

लघु सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यम राज्य मंत्री प्रताप चंद्र सारंगी ने कहा है कि प्रदेश में प्राकृतिक संपदा को बढ़ावा देने के लिए प्रयास किए जाएंगे।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Fri, 08 Nov 2019 09:08 AM (IST) Updated:Fri, 08 Nov 2019 09:08 AM (IST)
Global Investors Meet: लघु उद्योगों से हिमाचल के 10 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार, पढ़ें पूरी खबर
Global Investors Meet: लघु उद्योगों से हिमाचल के 10 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार, पढ़ें पूरी खबर

धर्मशाला, जेएनएन। लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यम राज्य मंत्री प्रताप चंद्र सारंगी ने कहा है कि प्रदेश में प्राकृतिक संपदा को बढ़ावा देने के लिए प्रयास किए जाएंगे। स्थानीय संसाधनों पर आधारित उद्योगों को बढ़ावा दिया जाएगा। लघु व कुटीर उद्योगों से जुड़े कारीगरों व हस्तशिल्पकारों को स्थायी तौर पर रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि लघु उद्योगों से हिमाचल के 10 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार मिलेगा। इज ऑफ डुइंग बिजनेस सत्र के दौरान यूएई के राजदूत अहमद अल बाना ने भारत सरकार की ओर से किए जा रहे नियमों व कानूनों में सरलीकरण को सराहा। उनका कहना था कि इससे निवेश की संभावनाएं बढ़ेंगी। हिमाचल प्रदेश में 99 फीसद उद्योग, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम वर्ग के हैं और यह प्रदेश की अर्थव्यवस्था का स्तंभ हैं।

विकास के नक्‍शे पर उभरेगा हिमाचल : अनुराग

ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के बाद विकास के नक्शे पर हिमाचल प्रदेश विश्व में आदर्श राज्य बनकर सामने आएगा। यह बात केंद्रीय राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांगड़ा हवाई अड्डे में पत्रकारों से बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि हिमाचल में विकास के नए अध्याय स्थापित होंगे और लाखों लोगों को रोजगार के साधन मिलेंगे।

chat bot
आपका साथी