अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ धर्मशाला में करेगा सरकार का घेराव, जेसीसी की बैठक न बुलाने पर बिफरे नेता

प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के राज्य प्रधान एनआर ठाकुर ने भोटा कहा धर्मशाला में विधानसभा सत्र के दौरान सरकार घेराव किया जाएगा।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Wed, 20 Nov 2019 02:36 PM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 04:39 PM (IST)
अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ धर्मशाला में करेगा सरकार का घेराव, जेसीसी की बैठक न बुलाने पर बिफरे नेता
अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ धर्मशाला में करेगा सरकार का घेराव, जेसीसी की बैठक न बुलाने पर बिफरे नेता

हमीरपुर, जेएनएन। प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के राज्य प्रधान एनआर ठाकुर ने भोटा कहा धर्मशाला में विधानसभा सत्र के दौरान सरकार घेराव किया जाएगा। नौ दिसंबर से धर्मशाला में होने वाले शीतकालीन सत्र के दौरान महासंघ प्रदर्शन करेगा। हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने बुधवार को भोटा में बैठक कर इस संबंध में रणनीति बनाई। प्रदेशभर से 400 से अधिक कर्मचारी नेताओं ने इस बैठक में भाग लिया। इस बैठक की अध्यक्षता महासंघ के अध्यक्ष एनआर ठाकुर ने की।

कर्मचारी महासंघ के अखिल भारतीय अध्यक्ष विपिन कुमार डोगरा और भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश महामंत्री मंगतराम नेेगी का कर्मचारी नेताओं को मार्गदर्शन मिला। इस दौरान अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के राज्य अध्यक्ष एनआर ठाकुर ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि राज्य भर में सरकार द्वारा जेसीसी की बैठक न बुलाना कर्मचारी हित में नहीं है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के मांग पत्र पर भी सरकार गंभीर नहीं है। इस कारण आने वाले विधानसभा सत्र के दौरान कर्मचारी धर्मशाला में विधानसभा का घेराव करेंगे। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते सरकार ने कर्मचारी हित में ठोस कदम नहीं उठाए तो कर्मचारियों को आंदोलन पर उतरना पड़ेगा।

chat bot
आपका साथी